WhatsApp पर आया कमाल का फीचर, अब स्टिकर्स होंगे सेव बिना चैट में भेजे

5 mins read
208 views
WhatsApp पर आया कमाल का फीचर, अब स्टिकर्स होंगे सेव बिना चैट में भेजे
September 2, 2025

WhatsApp New Sticker Feature: WhatsApp दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है जिसे करोड़ों लोग रोजाना इस्तेमाल करते हैं। चैटिंग को मजेदार बनाने के लिए यूजर्स इसमें स्टिकर्स का खूब इस्तेमाल करते हैं। अब WhatsApp एक नया अपडेट लाने वाला है जो स्टिकर बनाने और उन्हें सेव करने की प्रक्रिया को और आसान बना देगा।

Whatsapp ने स्टिकर सेव करने का नया फीचर टेस्ट करना शुरू किया है। अब बिना चैट में भेजे सीधे फेवरेट्स या स्टिकर पैक में स्टिकर सेव कर पाएंगे। जानें बीटा अपडेट की पूरी डिटेल 

अभी तक जब भी कोई यूजर किसी इमेज से स्टिकर बनाता था तो उसे सेव करने के लिए पहले किसी चैट में भेजना जरूरी होता था। यह तरीका थोड़ा झंझट भरा था क्योंकि कई बार बिना जरूरत के स्टिकर भेजना पड़ता था, लेकिन अब WhatsApp इस परेशानी का हल लेकर आया है। 

नया स्टिकर सेविंग ऑप्शन 

रिपोर्ट के मुताबिक, अब जब यूजर स्टिकर बनाएगा तो उसके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें तीन आसान विकल्प होंगे। 

  • स्टिकर को फेवरेट्स में सेव करना 
  • स्टिकर को किसी पुराने स्टिकर पैक में जोड़ना 
  • नया स्टिकर पैक बनाकर उसमें सेव करना 

इस बदलाव से स्टिकर्स को ऑर्गनाइज करना बेहद आसान हो जाएगा और चैट के दौरान कोई रुकावट भी नहीं होगी। 

कब मिलेगा यह फीचर? 

यह नया फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है। इसे सबसे पहले WhatsApp बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन में देखा गया है। फिलहाल, Google Play बीटा प्रोग्राम के जरिए इसे कुछ ही बीटा टेस्टर्स को मिला है। हालांकि, आने वाले अपडेट में इसे सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा। 

READ MORE: APK फाइल से सावधान! डाउनलोड करने पर हो जाएंगे बर्बाद 

Google I/O 2025: अब फोन इस्तेमाल करने का तरीका होगा और आसान 

यूजर्स को क्या मिलेंगे फायदे 

भारत सहित दुनिया भर के यूजर्स के लिए यह अपडेट बहुत उपयोगी होगा। अब बिना चैट में भेजे ही स्टिकर सेव करना संभव होगा। इसका मतलब है कि लोग पहले से अपनी पसंद का स्टिकर कलेक्शन बना सकेंगे और जरूरत पड़ने पर तुरंत इस्तेमाल कर पाएंगे। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Semicon India 2025: PM मोदी को भेंट की गई पहली 'मेड इन इंडिया' चिप
Previous Story

Semicon India 2025: PM मोदी को भेंट की गई पहली ‘मेड इन इंडिया’ चिप

Crypto इंडस्ट्री पर हैकर्स का कहर, अगस्त में 163 मिलियन डॉलर गायब
Next Story

Crypto इंडस्ट्री पर हैकर्स का कहर, अगस्त में 163 मिलियन डॉलर गायब

Latest from Tech News

Don't Miss