अभी तक कई लोग मैसेज टोन सुधारने के लिए थर्ड-पार्टी AI टूल्स का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब WhatsApp खुद यह सुविधा दे रहा है।
WhatsApp AI feature: WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक खास AI-बेस्ड फीचर Writing Help लॉन्च किया है। इस फीचर की हेल्प से अब मैसेज लिखना बेहद सिंपल हो जाएगा। कई बार सही शब्द ढूंढ़ना काफी मुश्किल होता है मगर इस फीचर की मदद से आप अपने मैसेज को प्रोफेशनल, फनी या सपोर्टिव जैसे लिख सकते हैं।
Writing Help कैसे काम करता है?
जैसे ही आप किसी चैट में मैसेज टाइप करना शुरू करेंगे चैट बॉक्स में एक पेंसिल का छोटा आइकॉन दिखेगा। उस पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ सुझाव आ जाएंगे। ये सुझाव आपके मैसेज को अलग-अलग स्टाइल में रीफ्रेज करके दिखाएंगे। आप चाहें तो उनमें से किसी एक को तुरंत चुन सकते हैं या फिर उसे और एडिट करके भेज सकते हैं।
प्राइवेसी पर पूरा ध्यान
Meta का कहना है कि इस फीचर में प्राइवेट प्रोसेसिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसका मतलब है कि न तो आपका लिखा हुआ संदेश और न ही AI द्वारा दिए गए सुझाव WhatsApp या मेटा पढ़ सकता है। इस दावे की पुष्टि स्वतंत्र सुरक्षा शोधकर्ताओं ने भी की है। साथ ही, यह फीचर अपने आप एक्टिवेट नहीं होता बल्कि यूजर चाहें तो सेटिंग्स से इसे ऑन कर सकते हैं।
उपलब्धता और लॉन्चिंग
Writing Help फीचर केवल अमेरिका और कुछ देशों में इंग्लिश भाषा में उपलब्ध है, लेकिन Meta ने कहा है कि साल के अंत तक इसे दुनियाभर में और कई भाषाओं में लॉन्च किया जाएगा।
READ MORE: iPhone यूजर्स को WhatsApp में मिलेगा Multi-Accountफीचर!
WhatsApp का नया AI फीचर लॉन्च, पढ़ेगा आपके छोड़े हुए मैसेज
क्यों है खास?
अभी तक कई लोग मैसेज टोन सुधारने के लिए थर्ड-पार्टी AI टूल्स का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब WhatsApp खुद यह सुविधा दे रहा है। यह फीचर खासकर तब उपयोगी होगा जब आपको अपने दोस्तों, परिवार या ऑफिस ग्रुप में सही शब्दों का चुनाव करने में दिक्कत हो। हालांकि, WhatsApp ज्यादातर अनौपचारिक बातचीत के लिए इस्तेमाल होता है, ऐसे में देखना होगा कि प्रोफेशनल टोन वाला यह फीचर कितना लोकप्रिय होता है।