Google की नई क्वांटम चिप Willow की क्यों हो रही वाह-वाही, जानें

6 mins read
1.6K views
Google
December 10, 2024

Google ने अपनी नई क्वांटम कंप्यूटिंग चिप पेश की है, जो सुपरकंप्यूटर से कई गुना आगे है। इस चिप के लॉन्च की सुंदर पिचाई ने की है।

Google New Quantum Chip Willow : Google ने हाल ही में नया क्वांटम कंप्यूटिंग चिपसेट लॉन्च किया है। सुंदर पिचाई ने एक्स पर इसको लेकर जानकारी दी है। Google की क्वांटम कंप्यूटिंग चिपसेट की वाह-वाही एलन मस्क तक ने की है। अब सवाल ये उठता है कि जिस क्वांटम कंप्यूटिंग चिप की तारीफ हो रही है, वह क्या है?। दरअसल, दुनिया के सुपर कंप्यूटर जिस कैलकुलेशन को कई सालों में हल करते हैं, उसे अब क्वांटम कंप्यूटिंग चिप की मदद से कुछ ही मिनटों में हल कर लिया जाएगा।

Google Willow चिप मिनटों में हल करेगी हर समस्या

Google के क्वांटम कंप्यूटिंग चिप Willow के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह चिपसेट 5 मिनट में हर तरह की समस्या को सॉल्व कर लेगा। हालांकि, दुसरे सुपरकंप्यूटर को हल करने में करीब 10 से 25 साल लग जाएंगे। इस मामले को लेकर अब सुंदर पिचाई ने एक्स पर लिखा है कि Google ने Willow चिप के रूप में क्वांटम कंप्यूटिंग की नई स्टेट ऑफ आर्ट पेश की है, जो कैलकुलेशन की कमियों को दूर करने में माहिर है।

कब हो सकेगा इसका इस्तेमाल

एक्सपर्ट की मानें तो यहा प्रैक्टिकली तौर पर Google की नई Willow चिप को इस्तेमाल में आने में कई साल लग सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए अरबों डॉलर खर्च करने होंगे। Google की नई क्वांटम कंप्यूटिंग चिप का यूज चिकित्सा खोज, न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्टर एनर्जी और कार बैटरी डिजाइन जैसे क्षेत्रों में किया जा सकता है। क्वांटम कंप्यूटिंग क्वांटम यांत्रिकी के सिद्धांतों पर काम करती है, जो पारंपरिक कंप्यूटरों से काफी अलग होता है। इसमें गणना के लिए सब-एटॉमिक पार्टिकल के व्यवहार का उपयोग किया जाता है, जिससे सुपर कंप्यूटर की तुलना में गणना की गति तेज हो जाती है।

क्या है इसके नुकसान

क्वांटम कंप्यूटिंग के कई फायदे हैं, लेकिन इसके नकुसान की चिंता भी जताई जा रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि क्वांटम कंप्यूटिंग की मदद से मौजूदा एन्क्रिप्टेड मॉडल को तोड़ा भी जा सकता है। इसके चलते संवेदनशील डेटा की सुरक्षा को लेकर चिंताएं जताई जा रही हैं। वहीं, क्वांटम कंप्यूटिंग से बचने के लिए Apple पहले से ही एन्क्रिप्टेड iMessage को क्वांटम प्रूफ बना रहा है, ताकि भविष्य में होने वाली खतरों से बचा जा सके।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

open AI
Previous Story

OpenAI का Sora हुआ लॉन्च, टेक्स्ट से बना सकेंगे Video

WhatsApp
Next Story

WhatsApp पर खतरे में थी आपकी प्राइवेसी, कंपनी ने किया ऐसा काम

Latest from Latest news

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Khan Academy AI: Google ने हाल ही में Khan Academy के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसका उद्देश्य AI सहायता वाले लर्निंग टूल्स तैयार करना है, जो छात्रों और शिक्षकों दोनों की कक्षा में मदद करेंगे। इस साझेदारी की जानकारी इस साल ब्रिटिश Bett कॉन्फ्रेंस में दी गई है, जिसमें Google ने बताया है कि वह Gemini AI मॉडल्स को Khan Academy के लर्निंग प्लेटफॉर्म में शामिल करेगा।  Khan Academy में Google का Gemini AI शामिल, Writing और Reading Coach छात्रों की पढ़ाई को आसान और प्रभावी बनाएंगे।   शिक्षक की जगह नहीं, मदद के लिए AI  Google और Khan Academy का कहना है कि AI का मकसद शिक्षक की जगह लेना नहीं, बल्कि छात्रों की पढ़ाई में मदद करना है। इस साझेदारी का लक्ष्य खासतौर पर मिडल और हाई स्कूल के छात्रों की पढ़ाई और लेखन में कमियों को पूरा करना है।  छात्रों के सीखने के तरीके के अनुसार टूल्स  Google के अनुसार, प्रभावी AI लर्निंग साइंस पर बेस्ड होना चाहिए। Khan Academy के शिक्षकों का सालों का अनुभव AI टूल्स को छात्रों की वास्तविक जरूरतों के अनुसार तैयार करने में इस्तेमाल किया गया है। स्कूलों ने खासतौर पर साक्षरता को बड़ी चुनौती बताया है और यह साझेदारी उसी समस्या को हल करने के लिए बनाई गई है।  AI से मार्गदर्शन  Khan Academy ने अपना नया Writing Coach पेश किया है, जो Gemini AI द्वारा संचालित है। यह टूल छात्रों के लिए निबंध नहीं लिखता, बल्कि उन्हें आउटलाइन बनाने, लेखन और संपादन करने की प्रक्रिया में मार्गदर्शन करता है। इसका उद्देश्य छात्रों को सोचने और विचार व्यक्त करने की क्षमता देना है।  शिक्षक इसे पूर्ण इंटरएक्टिव मोड या केवल फीडबैक मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं। टूल अमेरिका में कक्षा 7 से 12 के छात्रों के लिए उपलब्ध है और बीटा वर्जन कक्षा 5 और 6 के छात्रों के लिए भी है। यह persuasive writing, expository

Don't Miss