अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस डेटिंग ऐप्स को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि डेटिंग ऐप्स समाज के लिए AI से भी ज्यादा खतरनाक हैं
US Vice President JD Vance: आज के दौर में जब दुनिया AI को लेकर चिंतित है। तो वहीं, अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी वेंस ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उनका कहना है कि AI नहीं, बल्कि डेटिंग ऐप्स समाज के लिए असली खतरा हैं।
क्यों कहा डेटिंग ऐप्स को खतरनाक?
जे.डी. वेंस का मानना है कि Tinder, Bumble और Hinge जैसे ऐप्स युवाओं को स्थायी रिश्तों और पारिवारिक जीवन से दूर कर रहे हैं। उनका कहना है कि इन ऐप्स की वजह से युवा अब सीरियस रिश्तों की बजाय केवल अस्थायी रिश्तों में इंट्रस्ट ले रहे हैं, जिससे समाज की बुनियाद कमजोर हो रही है।
उनके अनुसार, अगर लोग डेटिंग नहीं करेंगे, तो शादी नहीं होगी, जिसके कारण परिवार नहीं बनेंगे। ऐसे में यह आने वाली पीढ़ियों के लिए खतरा पैदा कर सकता है। वेंस कहते हैं कि टेक्नोलॉजी ने हमारी बातचीत की क्षमता को भी काफी प्रभावित किया है। आज के युवा आमने-सामने बैठकर बात करने से भी कतराते हैं।
AI से ज्यादा खतरनाक?
जब वेंस से पूछा गया कि क्या AI अमेरिकी नागरिकों की नौकरियों के लिए खतरा है, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि नहीं… AI उतना बड़ा खतरा नहीं है, जितना कि डेटिंग ऐप्स है। उन्होंने बताया कि इन ऐप्स की वजह से रिश्तों की गहराई खत्म हो रही है और लोग अकेलेपन की ओर बढ़ रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब वेंस ने जनसंख्या या पारिवारिक संरचना को लेकर चिंता जताई हो, इससे पहले उन्होंने 2019 में कहा था कि अमेरिका के नागरिक अब उतने बच्चे पैदा नहीं कर रहे, जितना समाज को बनाए रखने के लिए जरूरी हैं। एक बार उन्होंने 2021 में बिना बच्चों वाली महिलाओं को दुखी बिल्ली पालने वाली महिलाएं बताया था, जिस पर काफी विवाद भी हुआ था।
क्या वाकई डेटिंग ऐप्स का दौर खत्म हो रहा है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब खुद डेटिंग ऐप्स की पॉपुलैरिटी घटने लगी है। खासकर महिलाएं अब इन ऐप्स में ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रही हैं। वहीं, पुरुषों के लिए सही पार्टनर ढूंढना पहले से भी ज्यादा मुश्किल हो गया है। Match Group, जो Tinder और Bumble जैसे बड़े डेटिंग ऐप्स के मालिक हैं, उसने हाल ही में 13% कर्मचारियों की छंटनी की है। साथ ही यह खबर भी सामने आई है कि Tinder की CEO Faye Iosotaluno को भी जल्द बदला जा सकता है।