अमेरिका क्यों कह रही सिर्फ मैसेज के लिए WhatsApp का यूज करें

4 mins read
95 views
WhatsApp
December 16, 2024

अगर आप मैसेज के लिए मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो सिर्फ WhatsApp का ही इस्तेमाल करें, जिसमें end-to-end encryption है।

WhatsApp End to End Encryption: Apple, Alphabet और Meta अलग-अलग तरह की मैसेजिंग तकनीक का यूज करते हैं। इनमें iMessage, Google Messages, WhatsApp और SMS शामिल हैं, लेकिन इन सभी में अलग-अलग सुरक्षा का लेवल है। हाल ही में देश की बड़ी-बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के हैक होने के बाद अब अमेरिका सरकार टेंशन में है। इस बीच अब अमेरिका की FBI ने अपने नागरिकों से बातचीत करने के लिए किसी सुरक्षित प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। FBI ने लोगों को ऐसा प्लेटफॉर्म सुझाया है, जो end-to-end encryption के साथ आता हो। End-to-end encryption यह सुनिश्चित करता है कि मैसेज केवल वही व्यक्ति रिसीव कर सकता है, जिसे भेजा हो। Signal और WhatsApp अपने यूजर्स की सुरक्षा के लिए End-to-end encryption प्रदान करते हैं।

क्या होता है end to end encryption 

अगर आपको भी अपने टेक्स्ट मैसेज की सेफ्टी और प्राइवेसी को लेकर चिंता रहती है तो आप WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा Google Messages और Apple डिवाइस पर मैसेज ऐप भी encrypted हैं। बता दें कि end to end encryption  किसी तीसरे व्यक्ति को आपके मैसेज पढ़ने की अनुमति नहीं देता है।

  • WhatsApp में end-to-end encryption है, जो आपके मैसेज और कॉल को सेफ रखने का फीचर है। इसमें केवल आप और आपसे बात करने वाला व्यक्ति ही एक दूसरे का मैसेज पढ़ सकता है। यहां तक ​​कि WhatsApp भी आपके मैसेज नहीं देख सकता है।
  • end-to-end encryption आपके मैसेज, फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट आदि सब कुछ सुरक्षित रखता है। इसमें बैकअप की मदद से आप अपने Google account या iCloud बैकअप को भी सुरक्षित रख सकते हैं।

फोन में End-to-end encrypted बैकअप

इसका यूज करने के लिए आप सबसे पहले अपने WhatsApp पर जाएं। फिर सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद चैट सेक्शन में जाएं। यहां चैट बैकअप पर क्लिक करें। इसके बाद End-to-end encrypted बैकअप पर क्लिक करके बैकअप ले लें। बता दें कि iOS फोन में iCloud पर WhatsApp बैकअप डिफॉल्ट रूप से एन्क्रिप्टेड होते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Indian Government
Previous Story

चाइनीज IoT मॉड्यूल भारत में बैन! सरकार को जासूसी का था डर

Youtube
Next Story

YouTube यूजर्स के लिए बुरी खबर! जनवरी से देना होगा इतना पैसा

Latest from Latest news

Don't Miss