‘Elon Musk जल्द मरने वाले हैं…, देखें Video

4 mins read
17 views
tiktoker threatens elon musk ceo responds
January 2, 2026

Elon Musk Threat: हाल ही में एक सोमाली अमेरिकन TikToker एलन मस्क को धमकी देने के आरोप में चर्चा में आ गई है। TikTok पर लाइवस्ट्रीम में महिला ने मस्क का मजाक उड़ाया और सोमाली चलाए जाने वाले डेकेयर सेंटर में धोखाधड़ी के आरोपों पर उनका मजाक बनाया। वीडियो में महिला अपनी मातृभाषा में बात करती हुई नजर आईं। वह कहती है कि ‘मुझे उसके बारे में ज़्यादा चिंता नहीं होगी। वह मरने ही वाला है।’

सोशल मीडिया पर Elon Musk और TikToker का विवाद, Musk ने X पर प्रतिक्रिया दी और बच्चों के पोषण कार्यक्रम की धोखाधड़ी के लिए सरकारी कार्रवाई की मांग की।

इस वीडियो को X पर साझा किया गया है। इस पर मस्क ने प्रतिक्रिया दी है कि ‘तो फिर यह युद्ध है।’ मस्क ने इस पोस्ट को अपनी प्रोफाइल पर पिन भी किया है और अब तक इसे 8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। मस्क ने वीडियो पर सैटरिकल अंदाज में लिखा अद्भुत लोग।

READ MORE: VIDEO: OpenAI के सुचित्र बलाजी की मौत पर विवाद, एलन मस्क ने बताया हत्या

मस्क ने Minnesota गवर्नर पर साधा निशाना

मस्क ने हाल ही में X पर Minnesota के डेमोक्रेटिक गवर्नर टिम वाल्ज की गिरफ्तारी की मांग भी की। यह आरोप उस समय सामने आया जब रिपोर्ट्स में कहा गया कि राज्य में Feeding Our Future योजना में 250 मिलियन डॉलर की धोखाधड़ी हुई है। इस योजना के तहत COVID-19 महामारी के दौरान US Department of Agriculture ने बच्चों के पोषण कार्यक्रम को फंड किया था।

रिपोर्ट्स के अनुसार, 70 से अधिक लोगों पर आरोप लगे हैं जिन्होंने Federal Child Nutrition Program के नियमों की छूट का फायदा उठाया।

READ MORE: एलन मस्क के ट्वीट के बाद Netflix सब्सक्रिप्शन में बंपर कैंसिलेशन

सरकारी कदम और हॉटलाइन

अमेरिका के Department of Health and Human Services ने धोखाधड़ी की आशंका के कारण Minnesota में बच्चों के लिए होने वाले भुगतान को फ्रीज कर दिया। Deputy Secretary Jim O’Neill ने कहा, हमने एक फ्रॉड रिपोर्टिंग हॉटलाइन और ईमेल https://childcare.gov पर शुरू की है। चाहे आप पैरेंट हों, सेवा प्रदाता हों या नागरिक, हम आपकी रिपोर्ट सुनना चाहते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

motorola-x70-air-pro leaks
Previous Story

iPhone Air की बादशाहत खतरे में! Motorola ला रहा है ट्रिपल कैमरा वाला फोन

2026 में Solana की दमदार एंट्री, रियल-वर्ल्ड एसेट्स में तेज बढ़त
Next Story

2026 में Solana की दमदार एंट्री, रियल-वर्ल्ड एसेट्स में तेज बढ़त

Latest from News

क्या हैं 2-नैनोमीटर चिप्स? टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में क्यों माना जा रहा इसे गेम चेंजर

Nanometre Technology: ताइवान की दिग्गज सेमीकंडक्टर कंपनी TSMC इस साल के अंत तक 2-नैनोमीटर चिप्स का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू करने जा रही

Don't Miss