Elon Musk Threat: हाल ही में एक सोमाली अमेरिकन TikToker एलन मस्क को धमकी देने के आरोप में चर्चा में आ गई है। TikTok पर लाइवस्ट्रीम में महिला ने मस्क का मजाक उड़ाया और सोमाली चलाए जाने वाले डेकेयर सेंटर में धोखाधड़ी के आरोपों पर उनका मजाक बनाया। वीडियो में महिला अपनी मातृभाषा में बात करती हुई नजर आईं। वह कहती है कि ‘मुझे उसके बारे में ज़्यादा चिंता नहीं होगी। वह मरने ही वाला है।’
सोशल मीडिया पर Elon Musk और TikToker का विवाद, Musk ने X पर प्रतिक्रिया दी और बच्चों के पोषण कार्यक्रम की धोखाधड़ी के लिए सरकारी कार्रवाई की मांग की।
इस वीडियो को X पर साझा किया गया है। इस पर मस्क ने प्रतिक्रिया दी है कि ‘तो फिर यह युद्ध है।’ मस्क ने इस पोस्ट को अपनी प्रोफाइल पर पिन भी किया है और अब तक इसे 8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। मस्क ने वीडियो पर सैटरिकल अंदाज में लिखा अद्भुत लोग।
Then it is war https://t.co/KdlKDW6f61
— Elon Musk (@elonmusk) January 2, 2026
READ MORE: VIDEO: OpenAI के सुचित्र बलाजी की मौत पर विवाद, एलन मस्क ने बताया हत्या
मस्क ने Minnesota गवर्नर पर साधा निशाना
मस्क ने हाल ही में X पर Minnesota के डेमोक्रेटिक गवर्नर टिम वाल्ज की गिरफ्तारी की मांग भी की। यह आरोप उस समय सामने आया जब रिपोर्ट्स में कहा गया कि राज्य में Feeding Our Future योजना में 250 मिलियन डॉलर की धोखाधड़ी हुई है। इस योजना के तहत COVID-19 महामारी के दौरान US Department of Agriculture ने बच्चों के पोषण कार्यक्रम को फंड किया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 70 से अधिक लोगों पर आरोप लगे हैं जिन्होंने Federal Child Nutrition Program के नियमों की छूट का फायदा उठाया।
READ MORE: एलन मस्क के ट्वीट के बाद Netflix सब्सक्रिप्शन में बंपर कैंसिलेशन
सरकारी कदम और हॉटलाइन
अमेरिका के Department of Health and Human Services ने धोखाधड़ी की आशंका के कारण Minnesota में बच्चों के लिए होने वाले भुगतान को फ्रीज कर दिया। Deputy Secretary Jim O’Neill ने कहा, हमने एक फ्रॉड रिपोर्टिंग हॉटलाइन और ईमेल https://childcare.gov पर शुरू की है। चाहे आप पैरेंट हों, सेवा प्रदाता हों या नागरिक, हम आपकी रिपोर्ट सुनना चाहते हैं।
