2025 में TCS, Microsoft और Intel ने निकाले कई वर्कर, जानें क्या इसकी वजह

7 mins read
53 views
2025 में TCS, Microsoft और Intel ने निकाले कई वर्कर, जानें क्या इसकी वजह
July 28, 2025

कुछ कंपनियां इस छंटनी को आंतरिक बदलाव बता रही हैं, तो कुछ लागत में कटौती या प्रदर्शन की कमी का हवाला दे रही हैं।

Tech Layoffs 2025:  2025 की पहली छमाही में दुनियाभर में 94,000 से ज्यादा टेक वर्कर्स अपनी नौकरी गंवा चुके हैं। Microsoft, Intel, Meta, Salesforce, TCS और Panasonic जैसी दिग्गज इस लिस्ट में शामिल है। कुछ कंपनियां इस छंटनी को आंतरिक बदलाव बता रही हैं, तो कुछ लागत में कटौती या प्रदर्शन की कमी का हवाला दे रही हैं। इन सबके बीच एक बात साफ है कि सभी कंपनियां AI पर भारी इन्वेस्टमेंट कर रही हैं।

AI की आड़ में छंटनी?

ज्यादातर कंपनियां कहतीं हैं कि छंटनी की वजह AI है, लेकिन जो हो रहा है वह इससे अलग नहीं है। जैसे-जैसे कंपनियां AI टूल्स, क्लाउड प्लेटफॉर्म और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दे रही हैं वैसे-वैसे वह चुपचाप उन सेक्टर्स में नौकरियां कम कर रही हैं जहां अब इंसानों की जगह ऑटोमेशन काम करने लगा है।

TCS का उदाहरण

भारत की प्रमुख आईटी कंपनी TCS ने अपनी ग्लोबल वर्कफोर्स का करीब 2% हिस्सा घटा दिया है। CEO के. कृतिवासन ने बताया है कि यह फैसला AI की वजह से नहीं बल्कि ‘skill  mismatch’ के कारण लिया गया है।

उन्होंने कहा कि कंपनी लगातार लोगों को ट्रेनिंग दे रही है, लेकिन मिड और सीनियर लेवल के कई प्रोफेशनल्स नई तकनीक में आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। कुछ रोल्स अब बदल चुकी हैं और उनमें इन लोगों को दोबारा फिट करना मुश्किल हो रहा है।

Microsoft की छंटनी

Microsoft ने 2025 में अब तक 15,000 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है, जबकि कंपनी ने इसी साल अपने शेयर में 21% का इजाफा देखा है और लगभग 75 बिलियन डॉलर का मुनाफा कमाया है। CEO सत्या नडेला ने एक इमोशनल नोट में लिखा कि ये फैसले बेहद मुश्किल होते हैं क्योंकि यह उन लोगों को प्रभावित करते हैं जिनके साथ हमने काम किया, सीखा और जीवन के कई पल शेयर किए। हालांकि, Microsoft ने माना कि ये छंटनियां कंपनी की पुनर्रचना का हिस्सा हैं क्योंकि वो AI इंफ्रास्ट्रक्चर में लगभग 80 बिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट कर रही है।

Intel और Panasonic की कड़ी मार

Intel ने तो अब तक की सबसे बड़ी छंटनी की है। कंपनी ने करीब 24,000 कर्मचारियों को हटाने की घोषणा की है। CEO लिप-बू टैन ने कहा कि कंपनी ने कुछ ऐसे क्षेत्रों में निवेश कर दिया था, जहां मांग नहीं थी, इसलिए अब उन्हें पीछे हटना पड़ रहा है। Intel ने जर्मनी और पोलैंड में अपने फैक्ट्री प्लान्स को रद्द कर दिया है और लगभग 2,000 नौकरियों को कोस्टा रिका से वियतनाम शिफ्ट किया जा रहा है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/perplexity-ai-ceo-message-to-young-man/

https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/chatgpt-world-most-popular-ai-tool-revealed-in-new-report/

Meta की रणनीति

Meta ने भी अपनी Reality Labs डिवीजन में नौकरियां कम की हैं, जो VR और AR प्रोडक्ट्स जैसे Quest हेडसेट और Supernatural फिटनेस ऐप पर काम करती है। कंपनी ने साफ किया कि वह ‘फ्यूचर मिक्स्ड रियलिटी एक्सपीरियंस’ पर ध्यान दे रही है। इससे पहले कंपनी पहले ही 5% कर्मचारियों को प्रदर्शन के आधार पर हटा चुकी है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Elon Musk
Previous Story

Elon Musk और Samsung की हुई डील, Tesla के नए AI चिप्स बनाएगी कंपनी

हैदराबाद में बड़ा फर्जीवाड़ा, फेक Apple प्रोडक्ट्स बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
Next Story

हैदराबाद में बड़ा फर्जीवाड़ा, फेक Apple प्रोडक्ट्स बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Latest from Jobs

Don't Miss