भारत में Starlink करेगी धमाकेदार एंट्री! e-KYC से होगा यूजर का वेरिफिकेशन

4 mins read
23 views
भारत में Starlink करेगी धमाकेदार एंट्री! e-KYC से होगा यूजर का वेरिफिकेशन
August 21, 2025

स्टीवन मैकक्लर्ग ने बताया कि अभी Bitcoin की कीमत बढ़ने की सबसे बड़ी वजह Spot Bitcoin ETF में हो रहा इन्वेस्टमेंट और बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा खरीदारी है।

Elon Musk Starlink in india: एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink अब भारत में अपनी सेवाएं शुरू करने की तैयारी में है। कंपनी ने साफ किया है कि वह ग्राहकों को जोड़ने के लिए आधार आधारित वेरिफिकेशन अपनाएगी। यह घोषणा इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने 20 अगस्त को की है।

Starlink को पहले ही मिल चुकी है मंजूरी

भारत सरकार के अंतरिक्ष नियामक INSPACe से Starlink को पहले ही व्यावसायिक कामकाज की मंजूरी मिल चुकी है। उम्मीद है कि कंपनी की सेवाएं भारत में 2025 के आखिर तक या 2026 की शुरुआत में शुरू हो जाएंगी। जुलाई में Starlink को INSPACe से 5 साल का लाइसेंस मिला, जिसके तहत वह अपने Low Earth Orbit (LEO) Starlink Gen1 constellation का संचालन करेगी।

कस्टमर वेरिफिकेशन लोगों के लिए आसान

सरकार का कहना है कि आधार के जरिए कस्टमर वेरिफिकेशन का यह कदम लोगों के लिए बेहद आसान, सुरक्षित और सुविधाजनक साबित होगा। मंत्रालय ने इसे भारत की डिजिटल ताकत का उदाहरण बताते हुए कहा है कि इससे दुनिया को हमारे डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की भरोसेमंद और स्केलेबल क्षमता का पता चलता है।

READ MORE: 2026 से पहले खत्म हो जाएगी… Elon Musk ने की डराने वाली भविष्यवाणी

Elon Musk के को-फाउंडर Igor Babuschkin ने छोड़ी कंपनी

इस मौके पर कौन-कौन थे मौजूद

साथ ही, UIDAI ने Starlink को Sub Authentication User Agency और Sub-eKYC User Agency का दर्जा दिया है। इस मौके पर UIDAI के CEO भूवनेश कुमार, डिप्टी डायरेक्टर जनरल मनीष भारद्वाज और Starlink India के डायरेक्टर पर्निल उर्धवरेशे भी मौजूद थे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Meta की नई चाल, सुपरइंटेलिजेंस के लिए फिर बदली AI टीम
Previous Story

Meta की नई चाल, सुपरइंटेलिजेंस के लिए फिर बदली AI टीम

TikTok पर आया White House, जानें क्यों बार-बार उठ रहा है बैन का मुद्दा
Next Story

TikTok पर आया White House, जानें क्यों बार-बार उठ रहा है बैन का मुद्दा

Latest from Latest news

Don't Miss