Spotify ने भारत में बदला प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान

5 mins read
249 views
Spotify ने भारत में बदला प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान
November 15, 2025

Spotify Premium Plans: Spotify ने भारत में अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को नया रूप दिया है। अब यह तीन अलग-अलग प्लान्स में बंट गया है और जो यूजर्स पूरी सुविधा चाहते हैं, उनके लिए कीमत बढ़ा दी गई है। नया प्लान 139 रुपये से शुरू होकर 299 रुपये प्रति माह तक जाता है। इसका मकसद अलग-अलग तरह के यूजर्स को ध्यान में रखकर विकल्प देना है।

भारत में Spotify ने अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को अपडेट किया। नया मॉडल Lite, Standard और Platinum प्लान के साथ आता है, जिसमें ऑफलाइन डाउनलोड और लॉसलेस ऑडियो जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

  • Premium Lite Rs : 139 प्रति माह यह सबसे बेसिक प्लान है, इसमें 160 kbps क्वालिटी में संगीत सुन सकते हैं और एड्स नहीं आते। हालांकि, ऑफलाइन डाउनलोड की सुविधा इसमें नहीं है। यह पुराने Rs 139 वाले सिंगल-यूजर प्लान का नया वर्जन है।
  • Premium Standard Rs: 199 प्रति माह यह आम सुनने वालों के लिए उपयुक्त प्लान है, इसमें ऑफलाइन डाउनलोड की सुविधा है और ऑडियो क्वालिटी 320 kbps तक बढ़ गई है। इसमें वो सारी सुविधाएं हैं जो अधिकांश यूजर्स को जरूरी लगती हैं। Student Plan Rs 99 प्रति माह भी उपलब्ध है, जिसमें वही सुविधाएं मिलती हैं।
  • Premium Platinum Rs 299 प्रति माह यह प्लान हाई-एंड ऑडियो और AI फीचर्स के लिए है, इसमें लॉसलेस स्ट्रीमिंग और Spotify AI DJ की सुविधा है।

किसके लिए है नया मॉडल?

Spotify का कहना है कि नया प्लान उन क्षेत्रों में लागू किया गया है जहां यूजर्स तेजी से बढ़ रहे हैं। जैसे भारत, इंडोनेशिया, सऊदी अरब, साउथ अफ्रीका और UAE। वर्तमान सब्सक्राइबर्स को अपग्रेड करने का विकल्प मिलेगा।

READ MORE: Apple ने बनाया नया रेवेन्यू रिकॉर्ड, भारत बना ग्रोथ इंजन

Spotify की रणनीति

कंपनी का मानना है कि यूजर्स अब तीन श्रेणियों में बंटेंगे। जो केवल एड-फ्री म्यूजिक चाहते हैं, जो ऑफलाइन डाउनलोड के साथ संगीत सुनना पसंद करते हैं, जो हाई क्वालिटी ऑडियो और AI फीचर्स के लिए अधिक पैसा खर्च करने को तैयार हैं।

READ MORE: दुबई में क्रिप्टो स्कैमर रोमन नोवाक और उनकी पत्नी की दर्दनाक हत्या

इस तरह Spotify ने अपने सब्सक्रिप्शन मॉडल को लचीला और विविधता भरा बनाया है, ताकि हर यूज़र अपनी पसंद के हिसाब से प्लान चुन सके।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

तगड़ी कमाई बावजूद Fischer Medical का शेयर हुआ धड़ाम! जानिए यहां
Previous Story

तगड़ी कमाई बावजूद Fischer Medical का शेयर हुआ धड़ाम! जानिए यहां

Grayscale Investments ने NYSE में फाइल किया पहला IPO
Next Story

Grayscale Investments ने NYSE में फाइल किया पहला IPO

Latest from Latest news

Don't Miss