Signal का नया अपडेट बना Microsoft का सिरदर्द, चैट्स रहेंगी 100% प्राइवेट

6 mins read
67 views
Windows 11
May 23, 2025

Signal ने Windows 11 यूजर्स के लिए अपने डेस्कटॉप ऐप का एक नया और बेहद जरूरी वर्जन लॉन्च किया है।

Signal New Update For User Privacy: आज के डिजिटल दौर में हर कोई चाहता है कि उनकी बातचीत प्राइवेट रहे। खासकर जब बात मैसेजिंग ऐप्स की आती है। लोग उन्हीं ऐप्स पर भरोसा करते हैं, जो उनकी बातचीत को सेफ रख सकें। ऐसे में Signal ने सेफ्टी को लेकर बड़ा कदम उठाया है, खासतौर पर Windows 11 यूजर्स के लिए। दरअसल, Signal ने अपने डेस्कटॉप एप के लिए एक नया अपडेट जारी किया है, जिसमें ‘स्क्रीन सिक्योरिटी’ नाम का एक खास फीचर जोड़ा गया है। ये फीचर Microsoft के विवादित Recall फीचर से आपकी चैट को बचाता है।

Recall फीचर है क्या?

Recall, Windows 11 में आने वाला एक नया AI फीचर है, जो आपके कंप्यूटर की स्क्रीन का हर कुछ सेकेंड में स्क्रीनशॉट लेता है और उन्हें एक डाटा बेस में सेव करता है। इसका मकसद होता है कि आप बाद में किसी वेबसाइट, ईमेल या चैट को आसानी से याद कर सकें। सुनने में ये सुविधाजनक लगता है, लेकिन प्राइवेसी के तौर पर ये फीचर काफी खतरनाक हो सकता है।

Signal का जवाब Screen Security

Signal ने इस खतरे को समझते हुए अपने डेस्कटॉप वर्जन में एक खास फीचर जोड़ा है स्क्रीन सिक्योरिटी, जो डिफॉल्ट रूप से चालू रहता है। यानी कि अब अगर कोई Recall जैसा फीचर Signal ऐप का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करेगा, तो उसे कुछ भी नजर नहीं आएगा। स्क्रीन बस काली दिखेगी या ब्लर हो जाएगी। Signal के डेवलपर जोशुआ लुंड ने कहा है कि Microsoft ने पिछले 1 साल में कई बदलाव किए हैं, लेकिन नया Recall फीचर अभी भी उन ऐप्स में दिख रहे कंटेट को खतरे में डाल रहा है, जो प्राइवेसी को प्राथमिकता देते हैं जैसे कि Signal।

कैसे करता है काम?

यह Screen Security फीचर DRM (Digital Rights Management) टेक्नोलॉजी पर आधारित है। वही टेक्नोलॉजी जिसका इस्तेमाल Netflix और Amazon Prime Video जैसी स्ट्रीमिंग साइट्स करती हैं, ताकि उनकी वीडियो को कोई रिकॉर्ड या स्क्रीनशॉट न कर सके।

Microsoft खुद भी मानता है कि DRM से सुरक्षित कंटेंट को Recall जैसे फीचर्स एक्सेस नहीं कर सकते। इसलिए Signal ने इस तकनीक का इस्तेमाल करके बिना किसी नियम का उल्लंघन किए, यूजर्स की प्राइवेसी को प्राथमिकता दी है।

क्यों है यह जरूरी?

डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर आपकी हर हरकत रिकॉर्ड हो सकती है, तब Signal जैसा ऐप अपने यूजर्स की प्राइवेसी के लिए आगे आ रहा है। अगर आप Windows 11 इस्तेमाल कर रहे हैं और आपकी बातचीत वाकई में प्राइवेट है, तो ये अपडेट आपके लिए बेहद जरूरी है। Signal का ये कदम साफ दिखाता है कि वो सिर्फ बातें नहीं करता, हकीकत में आपकी प्राइवेसी की रक्षा करता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

पुराना iPhone खरीदने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर
Previous Story

पुराना iPhone खरीदने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर

SpaceX
Next Story

Starlink ने रचा इतिहास, SpaceX ने लॉन्च किए 23 नए सैटेलाइट्स

Latest from Apps

Don't Miss