सरकारी दखल के बाद भारत में फिर शुरू हुआ Reuters का X अकाउंट

5 mins read
554 views
सरकारी दखल के बाद भारत में फिर शुरू हुआ Reuters का X अकाउंट
July 7, 2025

रविवार को Reuters का X अकाउंट भारत में कुछ समय के लिए ब्लॉक कर दिया गया था। हालांकि, बाद में सरकार के हस्तक्षेप के बाद इसे बहाल कर दिया गया

Reuters X Account: रविवार को Reuters का X अकाउंट कुछ घंटों के लिए भारत में बंद कर दिया गया था, जो लोग इस अकाउंट को खोलने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें Account withheld. @Reuters has been withheld in India in response to a legal demand. मैसेज दिख रहा था। इस मैसेज से लोगों में हैरानी और चर्चा शुरू हो गई कि सरकार ने अचानक ऐसा फैसला क्यों लिया, लेकिन थोड़ी ही देर में मामला साफ हो गया। सरकार ने खुद बताया कि उन्होंने Reuters का अकाउंट ब्लॉक करने का कोई आदेश नहीं दिया है।

सरकार ने X से मांगा जवाब

जब यह मामला सामने आया, तो भारत सरकार ने तुरंत X कंपनी से संपर्क किया और पूछा कि यह अकाउंट किस आधार पर बंद किया गया है। सरकार ने साफ किया कि उसने ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया। इसके बाद X ने कुछ ही घंटों में अकाउंट को वापस चालू कर दिया।

सरकार के एक अधिकारी ने कहा, हमने X से स्पष्टीकरण मांगा और यह बताया कि Reuters को ब्लॉक करने का कोई कारण नहीं है। सभी बंद किए गए अकाउंट्स को अब फिर से खोल दिया गया है।

READ MORE : https://hindi.analyticsinsight.net/apps/tiktok-new-app-will-launched-on-september-5/

क्या पहले से कोई आदेश था?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई 2024 में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सरकार ने कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया था। ये अकाउंट्स राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के शक में दिए गए थे। हालांकि, Reuters का नाम उस लिस्ट में नहीं था। माना जा रहा है कि X ने गलती से पुराने आदेश के तहत Reuters का अकाउंट भी बंद कर दिया।

किन-किन मीडिया संस्थानों पर हुआ असर?

Reuters के अलावा, चीन के सरकारी मीडिया Global Times और तुर्की के TRT World के X अकाउंट्स भी कुछ समय के लिए भारत में बंद कर दिए गए थे। बाद में सरकार ने बताया कि इन अकाउंट्स को भी ब्लॉक करने की जरूरत अब नहीं है और सभी को दोबारा चालू कर दिया गया है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/apps/iphone-users-will-get-multi-account-feature-in-whatsapp/

किन अकाउंट्स पर नहीं पड़ा असर?

Reuters के मुख्य अकाउंट और @ReutersWorld को छोड़कर इसके बाकी सभी सब-अकाउंट्स जैसे

  • @ReutersTech
  • @ReutersFactCheck
  • @ReutersAsia
  • @ReutersChina

भारत में बिना किसी रुकावट के चल रहे थे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

DeepMind का दावा: AI दवाओं का ह्यूमन ट्रायल जल्द शुरू
Previous Story

DeepMind का दावा: AI दवाओं का ह्यूमन ट्रायल जल्द शुरू

Bill Gates vs Elon Musk: अमेरिकी हेल्थ फंडिंग पर फिर छिड़ी जुबानी जंग
Next Story

Bill Gates vs Elon Musk: अमेरिकी हेल्थ फंडिंग पर फिर छिड़ी जुबानी जंग

Latest from Latest news

WLFI विवाद में फंसे जस्टिन सन, फ्रीज टोकन से 60 मिलियन डॉलर का नुकसान

WLFI विवाद में फंसे जस्टिन सन, फ्रीज टोकन से 60 मिलियन डॉलर का नुकसान

Justin Sun WLFI: क्रिप्टो इंडस्ट्री के बड़े नाम और TRON के संस्थापक जस्टिन सन एक विवाद में फंसे हुए हैं। यह विवाद World Liberty Financial नाम के DeFi प्रोजेक्ट से जुड़ा है, जिसका संबंध अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार से बताया जाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिन सन के फ्रीज किए गए WLFI टोकनों की वैल्यू करीब 60 मिलियन डॉलर गिर चुकी है। हैरानी की बात यह है कि WLFI के सबसे बड़े निवेशकों में शामिल होने के बावजूद जस्टिन सन पिछले 3 महीने से ज्यादा समय से ब्लैकलिस्टेड हैं और उनके टोकन अब भी लॉक हैं।  WLFI टोकन फ्रीज होने के बाद जस्टिन सन की मुश्किलें बढ़ गई हैं, जानिए कैसे ट्रंप से जुड़े इस क्रिप्टो प्रोजेक्ट में उनका करोड़ों डॉलर का निवेश फंसा हुआ है।   कैसे हुई विवाद की शुरुआत  यह पूरा मामला सितंबर में WLFI के टोकन जेनरेशन इवेंट के बाद शुरू हुआ है। 2 सितंबर को जस्टिन सन ने बताया था कि उन्होंने 200 मिलियन डॉलर के WLFI टोकन क्लेम किए हैं और उनके पास कुल 600 मिलियन टोकन मौजूद हैं। उस समय ब्लॉकचेन डेटा के अनुसार, उनकी कुल WLFI होल्डिंग्स की कीमत लगभग 900 मिलियन डॉलर थी। उस समय जस्टिन सन ने साफ कहा था कि वह टोकन बेचने वाले नहीं हैं और इस प्रोजेक्ट के लंबे समय तक सपोर्टर बने रहेंगे।’  Justin Sun is still blacklisted by WLFI in 3 months, his locked tokens dropped $60m in

Don't Miss