बड़ा फैसला: 13 नवंबर से यहां नहीं खेल पाएंगे PUBG

4 mins read
276 views
बड़ा फैसला: 13 नवंबर से यहां नहीं खेल पाएंगे PUBG
August 14, 2025

PUBG Console असल में मशहूर Battle Royale Game PlayerUnknown Battlegrounds का कंसोल वर्जन है जो खास तौर पर PlayStation और Xbox यूजर्स के लिए बनाया गया है। 

PUBG Game : दक्षिण कोरियाई गेम कंपनी Crafton ने बड़ा ऐलान किया है। 13 नवंबर से PUBG Console सिर्फ PlayStation 5 और Xbox Series X|S पर ही खेला जा सकेगा। PUBG Console असल में मशहूर Battle Royale Game PlayerUnknown Battlegrounds का कंसोल वर्जन है जो खास तौर पर PlayStation और Xbox यूजर्स के लिए बनाया गया है। 

क्यों लिया गया यह फैसला? 

Crafton का कहना है कि पुराने कंसोल्स में लगातार क्रैश, मेमोरी की कमी और हार्डवेयर की सीमाओं जैसी समस्याएं आ रही थीं। इन्हीं दिक्कतों की वजह से गेम की परफॉर्मेंस और ग्राफिक्स पर असर पड़ रहा था। अब कंपनी सिर्फ नए जेनरेशन के कंसोल्स पर ध्यान देकर खिलाड़ियों को ज्यादा स्मूद, तेज और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देना चाहती है।  

खिलाड़ियों के लिए क्या है बदलाव 

  • 13 नवंबर के बाद PUBG Console सिर्फ PS5 और Xbox Series X|S पर चलेगा। 
  • PS4 और Xbox One के खिलाड़ी गेम नहीं खेल पाएंगे। 
  • खिलाड़ियों का अकाउंट डेटा और खरीदे गए आइटम सुरक्षित रहेंगे। 
  • नया कंसोल लेने के बाद लॉग इन करके खेलना जारी रख सकते हैं। 

डाउनलोड और अपडेट की प्रक्रिया क्या है? 

  • PlayStation यूजर्स: PS5 वर्जन को PlayStation Store से डाउनलोड करना होगा। 
  • Xbox Series यूजर्स: Smart Delivery फीचर से अपने आप अपडेट मिल जाएगा। 

कंपनी ने यह भी बताया कि BATTLEGROUNDS Plus और PUBG: BATTLEGROUNDS के रिफंड हर प्लेटफॉर्म की पॉलिसी के हिसाब से दिए जाएंगे। 

READ MORE:Elon Musk शुरू करने जा रहे गेमिंग स्टूडियो! Sony को देंगे टक्कर 

Microsoft ने गेमर्स के लिए लॉन्च किया Copilot, आसान होगा काम 

सुरक्षा में बड़ा अपडेट 

Crafton ने अगस्त में आने वाले PUBG वर्जन 37.1 में एक नया कर्नेल लेवल एंटी चीट सिस्टम लाने का ऐलान किया है। यह सिस्टम सीधे ऑपरेटिंग सिस्टम लेवल पर चीटर्स की एक्टिविटी को पकड़कर रियल टाइम में बैन करेगा। यह PUBG की 2025 एंटी-चीट योजना का अहम हिस्सा है। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

SpaceX का क्रिप्टो खजाना 1 बिलियन डॉलर पार
Previous Story

SpaceX का क्रिप्टो खजाना 1 बिलियन डॉलर पार

2026 से पहले खत्म हो जाएगी... Elon Musk ने की डराने वाली भविष्यवाणी
Next Story

2026 से पहले खत्म हो जाएगी… Elon Musk ने की डराने वाली भविष्यवाणी

Latest from Gaming

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG के नए गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और Ally X भारत में लॉन्च। प्रीमियम डिजाइन, एक्सेसरीज और वायरलेस गेमिंग के साथ ये गेमिंग प्रेमियों के लिए आदर्श हैं।  Asus ROG Xbox Ally vs Ally X: Asus की Republic of Gamers ने भारत में अपने हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और ROG Xbox Ally X की ऑन–शेल्फ उपलब्धता की घोषणा की है। इन दोनों डिवाइसों के साथ विस्तृत एक्सेसरी लाइनअप भी बाजार में उपलब्ध होगा। ये डिवाइस लेटेस्ट AMD Ryzen Z2 Series प्रोसेसर से लैस हैं और आरामदायक गेमिंग अनुभव देने के लिए डिजाइन किए गए हैं।  कीमत और उपलब्धता  ROG
FAU-G Bharat League 2.0 हुआ Live

FAU-G Bharat League 2.0 हुआ Live

FAU-G Gaming News: भारत के लोकप्रिय मोबाइल गेम FAU-G का ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट Bharat League 2.0 अब आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है। यह

Don't Miss