सोशल मीडिया पर इन दिनों प्रधानमंत्री मोदी के नाम से एक मैसेज भेजा जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सभी भारतीयों को फ्री रिचार्ज मिलेगा।
Free Recharge Yojana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इस मैसेज में आपको लुभावने दावे किए जा रहे हैं। अगर आपके पास भी WhatsApp पर ऐसे मैसेज आ रहे हैं तो आपको इससे सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि यह स्कैमर्स की एक चाल है, जिसमें आप फंसकर अपने बैंक से लाखों रुपए गंवा सकते हैं।
WhatsApp पर आ रहे ऐसे मैसेज
अगर आपको भी WhatsApp पर ऐसा मैसेज मिल रहा, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री फ्री रिचार्ज योजना’ के तहत सभी भारतीय यूजर्स को 3 महीने तक फ्री रिचार्ज दे रही है? बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। यह लोगों को गुमराह करने और उनकी निजी जानकारी लेने का एक तरीका है।
पहले भी वायरल हुए थे ऐसे मैसेज
इससे पहले लोकसभा चुनाव के ठीक बाद भी एक ऐसा ही मैसेज वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने की खुशी में फ्री रिचार्ज दिया जा रहा है। उस समय मैसेज में लिखा था कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की खुशी में बीजेपी ने सभी भारतीय यूजर्स को 599 रुपये का 3 महीने का रिचार्ज फ्री में देने का वादा किया है, इसलिए नीचे दिए गए नीले लिंक पर क्लिक करके अभी अपना नंबर रिचार्ज करें।
फर्जी है यह दावा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक फर्जी मैसेज है और सरकार की तरफ से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक टीम ने भी ऐसे मैसेज को फर्जी बताया है और कहा है कि ऐसे मैसेज के झांसे में न आएं। किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। मैसेज के साथ मिले लिंक पर क्लिक करने से आपकी निजी जानकारी ली जा सकती है और आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।