फिलिप्स ने दमदार ऑडियो क्वालिटी वाले नए ईयरबड्स और हेडफोन को मार्केट में उतारा है। इन ईयरबड्स के लोग दीवाने हो रहे हैं।
Philips : फिलिप्स ने भारत में अपने ऑडियो लाइनअप को बढ़ाया है। कंपनी अब दमदार ऑडियो क्वालिटी वाले नए ईयरबड्स और हेडफोन भी मार्केट में लेकर आई है। बता दें कि फिलिप्स ने ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरफोन, हेडफोन लॉन्च किया है। लोगों के कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए इन्हें डिजाइन किया गया है। आइएं बताते हैं कंपनी कौन-कौन से ईयरबड्स लॉन्च किया है।
फिलिप्स TAT1108
भारत में फिलिप्स TAT1108 को 3,599 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इनमें 6mm डायनेमिक ड्राइवर और AI पावर्ड माइक्रोफोन दिए गए हैं। इसके अलावा इन्हें पानी से बचाने के लिए IPX4 रेटिंग भी मिली है। ये ईयरबड्स ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में मिलेंगे। बता देंकि ये बड्स एक बार चार्ज करने पर 15 घंटे तक चल सकते हैं। आप इन्हें फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीद सकते हैं।
फिलिप्स TAT1179
ये ईयरबड्स 45 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ भारत में 3,099 रुपये में लॉन्च किया गया है। इनमें ENC सपोर्ट और 10mm ड्राइवर्स हैं। इनमें IPX4 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग भी है। आप इन्हें डीप ब्लैक, ब्राइट व्हाइट, रेड महोगनी और बेलुगा समर कलर में खरीद सकते हैं।
फिलिप्स TAT1169
भारत में TAT1169 को आप 2,399 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 55 घंटे चलने वाली बैटरी है। इसमें आपको अच्छी ऑडियो क्वालिटी के लिए 12mm ड्राइवर, क्लियर वॉयस कॉल के लिए AI पावर्ड ENC और IPX4 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिलेगी। ये आपको ब्लैक, सन आयरन और रियल टील शैंपेन कलर में मिलेगी।
फिलिप्स TAH4209
फिलिप्स ने भारत में TAH4209 वायरलेस हेडफोन भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 4,999 रुपये है। ये हेडफोन 32mm नियोडिमियम ड्राइवर्स के साथ आते हैं। इनकी बैटरी 55 घंटे का बैकअप देती है। इनमें मल्टीपॉइंट शेयरिंग फीचर भी है, जिससे एक साथ कई डिवाइस कनेक्ट की जा सकती हैं। 15 मिनट की क्विक चार्जिंग में ये 2 घंटे तक चल सकते हैं।