डिग्री नहीं, काबिलियत चाहिए… Palantir के CEO का बड़ा बयान

5 mins read
52 views
डिग्री नहीं, काबिलियत चाहिए… Palantir के CEO का बड़ा बयान
August 5, 2025

कार्प ने कहा कि हम Palantir में एक नई पहचान बना रहे हैं जो जाति, क्लास और एजुकेशनल बैकग्राउंड से ऊपर है। उन्होंने बताया कि Palantir में काम करने का माहौल बाकी कंपनियों से बिल्कुल अलग है।

Palantir  CEO Statement: Palantir टेक कंपनी के CEO एलेक्स कार्प ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है, जो काफी चर्चा में बना हुआ है। उन्होंने कहा है कि Palantir में काम करने के लिए आपकी डिग्री या आपने कौन से कॉलेज से पढ़ाई की है यह कोई मायने नहीं रखता है क्योंकि एक बार जब आप Palantir का हिस्सा बन जाते हैं, तो आप सिर्फ Palantirian होते हैं।

जाति, क्लास और एजुकेशनल बैकग्राउंड की कोई अहमियत नहीं

कार्प ने कहा कि हम Palantir में एक नई पहचान बना रहे हैं जो जाति, क्लास और एजुकेशनल बैकग्राउंड से ऊपर है। उन्होंने बताया कि Palantir में काम करने का माहौल बाकी कंपनियों से बिल्कुल अलग है। उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों से उम्मीद करते हैं कि वह यहां आने के बाद एक नए और चुनौतीपूर्ण माहौल में काम करें, जो शायद उन्होंने पहले कभी नहीं किया होगा। उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादातर लोग यूनिवर्सिटी से आते हैं जहां वो सिर्फ बातें सुनते हैं, लेकिन असली काम की दुनिया Palantir में दिखती है।

कार्प ने यह भी कहा कि कई बार बिना डिग्री वाले लोग डिग्रीधारियों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। Palantir में ऐसे लोग भी हैं जिनके पास कॉलेज की डिग्री नहीं है, लेकिन वह बहुत ज्यादा वैल्यू जोड़ रहे हैं।

Palantir डिग्री की जगह स्किल को देखता है

Palantir डिग्री की जगह स्किल और परफॉर्मेंस को ज्यादा अहमियत देता है। CEO कार्प का मानना है कि Palantir में काम करना खुद में एक बड़ी पहचान है। यह टेक इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन पहचान है। अगर आप Palantir में हैं, तो आपकी करियर की राह बन चुकी है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/us-pressures-vietnam-cut-tech-ties-with-china/

https://hindi.analyticsinsight.net/telecom-sector/indian-government-300-crore-investment-in-6g-technology/

Palantir ने इस तिमाही में पहली बार 1 अरब डॉलर से ज्यादा की कमाई की है। कंपनी की कमाई में 48% की ग्रोथ दर्ज की गई है। कार्प ने कहा कि हम कम लोगों के साथ ज्यादा कमाई का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। 10 गुना कमाई और सिर्फ 3600 कर्मचारी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ChatGPT में जल्द आ रहा नया 'Go' प्लान, जानें इसकी खासियत
Previous Story

ChatGPT में जल्द आ रहा नया ‘Go’ प्लान, जानें इसकी खासियत

बूझो तो जानें... क्या आप सॉल्व कर पाएंगे यह चैलेंज? यहां जानें
Next Story

बूझो तो जानें… क्या आप सॉल्व कर पाएंगे यह चैलेंज? यहां जानें

Latest from Latest news

Don't Miss