भारत ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के एक्स अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने यह कार्रवाई की है।
Pakistani Defense Minister X Account Banned: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। इसकी वजह पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ है। दरअसल, भारत सरकार ने उनके X को भारत में बैन कर दिया है। पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ख्वाजा आसिफ लगातार भारत विरोधी बयानबाजी कर रहे थे। उन्होंने अपने पोस्ट्स में भारत पर परमाणु हमला करने की धमकी तक दे डाली थी।
ख्वाजा आसिफ का कबूलनामा
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने ये बात स्वीकार किया है कि पाकिस्तान ने बीते तीन दशकों में अमेरिका, ब्रिटेन और पश्चिमी देशों के लिए आतंकियों को पनाह देने का काम किया है। उन्होंने यह भी माना कि पाकिस्तान का इतिहास आतंकियों को सपोर्ट और ट्रेनिंग देने से जुड़ा रहा है। भारत का यह कदम साफ दिखाता है कि वह अब आतंकी गतिविधियों और भड़काऊ बयानों के खिलाफ बिल्कुल ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपना रहा है।
YouTube चैनलों पर बैन
भारत में अब Dawn News, ARY News, Bol News, Geo News, GNN, Samaa Sports, Raftar, Pakistan Reference, Suno News HD, Irshad Bhatti, Uzair Cricket, Amar Cheema Exclusive, Asma Shirazi, Muneeb Farooq and Razi Nama जैसे कई पाकिस्तानी YouTube चैनल्स ब्लॉक कर दिए गए हैं। इन चैनलों के करोड़ों सब्सक्राइबर्स हैं और ये लगातार भारत विरोधी कंटेंट और भड़काऊ बयान शेयर करते रहे हैं।
शोएब अख्तर का चैनल भी बैन
इतना ही नहीं, भारत में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का YouTube चैनल भी अब एक्सेस नहीं किया जा सकता। माना जा रहा है कि उनके चैनल पर भी कुछ ऐसे वीडियो मौजूद थे जो भारत की छवि को नुकसान पहुंचा सकते थे।
PSL के प्रसारण पर भी रोक
भारत ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के लाइव प्रसारण को भी रोक दिया है। Fancode ऐप, जो इस लीग का ऑफिशियल डिजिटल पार्टनर था, 24 अप्रैल से PSL की स्ट्रीमिंग भारत में बंद कर दी। साथ ही, Sony Sports Network ने भी PSL के मैच दिखाना बंद कर दिया है।