अब समझिए जेब में DSLR…OPPO Find X9 Ultra का 300mm कैमरा धमाका!

7 mins read
9 views
अब समझिए जेब में DSLR...OPPO Find X9 Ultra का 300mm कैमरा धमाका!
January 21, 2026

OPPO Find X9 Ultra300 mm: स्मार्टफोन कैमरों की दुनिया अब पेशेवर कैमरों को चुनौती देने के दौर में प्रवेश कर चुकी है। Ultra फ्लैगशिप सेगमेंट इस बदलाव का सबसे बड़ा उदाहरण है। दरअसल, OPPO Find X9 Ultra का प्रोटोटाइप लीक सामने आई है। जिससे यही लगता है कि Xiaomi और vivo के बाद अब OPPO भी कुछ ऐसा करने की तैयारी में है। जो फोटोग्राफी को बिल्कुल नए स्तर पर ले जा सकता है।  तो आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

OPPO का सबसे खतरनाक Ultra फोन! 200MP कैमरा और 300mm ज़ूम के साथ क्या यह बेस्ट कैमरा फोन बनने वाला है? जानिए यहां।

300mm टेलीफोटो एक्सटेंडर

जो OPPO Find X9 Ultra लीक हुआ है, वह किसी आम स्मार्टफोन जैसा नहीं लगता। इसमें लगाया गया 300mm telephoto लेंस एक्सटेंडर इसे लगभग एक कॉम्पैक्ट कैमरा सिस्टम में बदल देता है। यह एक्सेसरी जूम बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि उन यूज़र्स के लिए है जो मोबाइल से वाइल्डलाइफ, स्पोर्ट्स और लॉन्ग-डिस्टेंस फोटोग्राफी करना चाहते हैं।

READ MORE-  अब पेज ढूंढने की झंझट खत्म, Spotify लाया स्मार्ट रीडिंग टेक्नोलॉजी

कैमरा ग्रिप और फिजिकल कंट्रोल्स

लीक तस्वीरों में फोन के साथ एक खास कैमरा ग्रिप केस भी दिखा है। जिसमें कई फिजिकल बटन दिए गए हैं। जो इस बात की ओर इशारा करता है कि OPPO सेंसर पर ही नहीं, बल्कि फोटोग्राफी एक्सपीरियंस पर भी फोकस कर रहा है। अगर ये बटन कैमरा कंट्रोल्स से जुड़े हुए हैं, तो फोटो खींचना बिल्कुल DSLR जैसा फील दे सकता है।

200MP कैमरों बना सकती है नया रिकॉर्ड

कहा जा रहा है कि इसमें, 200MP का अल्ट्रा-पावरफुल प्राइमरी कैमरा, 200MP का मिड-टेलीफोटो कैमरा, 50MP का 10x पेरिस्कोप ज़ूम कैमरा। खास बात यह है कि 200MP टेलीफोटो कैमरा बेहद शानदार लाइट कैप्चर करने में सक्षम होगा। वहीं, प्राइमरी कैमरा 1-इंच सेंसर से भी ज्यादा लाइट इनटेक दे सकता है।

READ MORE-  ChatGPT से निजी बातें करने का डर खत्म? Signal वालों ने बनाया जबरदस्त सीक्रेट AI

किस कैमरे से जुड़ेगा बना सस्पेंश?

हालांकि 300mm लेंस एक्सटेंडर सबसे ज्यादा चर्चा में है। लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि इसे 200MP टेलीफोटो कैमरे के साथ इस्तेमाल किया जाएगा या 50MP 10x पेरिस्कोप कैमरे के साथ। दोनों ही स्थितियों में, इतना लंबा फोकल लेंथ स्मार्टफोन के लिए अपने-आप में एक जबरदस्त कदम माना जाएगा।

मार्च में लॉन्च, इस बार दुनिया भर में?

बता दें कि OPPO Find X9 Ultra के मार्च में लॉन्च होने की उम्मीद है। अब तक OPPO के Ultra मॉडल्स ग्लोबल मार्केट में सीमित रहे हैं।  लेकिन नई रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन चीन के साथ-साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी दस्तक दे सकता है। अगर ऐसा हुआ, तो Samsung और Apple को कैमरा के मोर्चे पर कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

कुल मिलाकर OPPO Find X9 Ultra आने वाले समय में स्मार्टफोन और प्रोफेशनल कैमरों के बीच की रेखा और भी धुंधली होने वाली है। अगर 300mm टेलीफोटो एक्सटेंडर आम यूज़र्स तक पहुंचता है, तो मोबाइल फोटोग्राफी का मतलब ही बदल सकता है।

Davos में भारत ने AI रैंकिंग को लेकर दी स्पष्टीकरण
Previous Story

Davos में भारत ने AI रैंकिंग को लेकर दी स्पष्टीकरण

Latest from Gadgets

Don't Miss