इस कंपनी की Gen 5 फोल्डेबल फोन की आहट से टेक जगत में मची खलबली

7 mins read
27 views
Oppo Find N6 बनेगा दुनिया का पहला Snapdragon 8 Elite Gen 5 फोल्डेबल फोन
November 24, 2025

Oppo Find N6:  एकबार फिर अप्पो स्मार्टफोन के ताजा लीक को लेकर चर्चा में है।  Tipster Digital Chat Station द्वारा साझा की गई ताजा लीक से पता चलता है कि ओप्पो जल्द ही चीन में अपने प्रीमियम स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को नए रूप में पेश करने वाला है। कंपनी एक्स-सीरीज के कई नए मॉडल और एक अगली पीढ़ी के फोल्डेबल फ्लैगशिप पर काम कर रही है। Oppo Find N6 इन मॉडलों में सबसे अधिक सुर्खियों में है। कहा जा रहा है कि अगर शीध्र लॉन्च हो जाती है तो यह दुनिया का पहला Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन बन सकता है। इससे पिछली पीढ़ी के मॉडल की बात करें तो Find N5 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट का स्टैंडर्ड वर्जन नहींथे। उसमें 7-कोर बाइंडेड वर्जन दिया गया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ओप्पो Find N6 में पूर्ण 8-कोर CPU कॉन्फिगरेशन देता है या फिर कंपनी नया 7-कोर वर्जन अपनाएगी।

जल्द होने जा रहा है Oppo यह धमाकेदार नया मॉडल…Gen 5 चिपसेट के साथ होगा लॉन्च जानें क्या नई इनोवेशन।

Oppo Find X9 Ultra और Find X9S पर भी काम जारी

ओप्पो अपने अल्ट्रा-प्रीमियम कैमरा फ्लैगशिप Find X9 Ultra पर भी तेजी से काम कर रहा है। यह डिवाइस Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ आएगा। कंपनी इसे टॉप-सेगमेंट में मजबूत जगह दिलाने की तैयारी में है। पहले सामने आई लीक के अनुसार Find X9 Ultra के रियर कैमरा सेटअप में दो 50 मेगापिक्सल के पेरीस्कोप टेलीफोटो सेंसर और एक अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल हो सकता है।

READ MORE- Battlefield 6 का सिंगल प्लेयर PC पर LEAK

इसके अलावा इसमें 200 मेगापिक्सल का IMX09E मुख्य सेंसर दिया जा सकता है, जबकि IMX09A पेरिस्कोप यूनिट बेहतर लंबी दूरी की जूम क्षमता प्रदान करेगी। वहीं, Find X9S मॉडल को कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप के रूप में पेश की जाने की योजना है। डिवाइस में 6.3 इंच का नया डिस्प्ले, लगभग 7000mAh की बड़ी बैटरी और अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है। बैटरी पॉवर और डिस्प्ले काफी दमदार बताई जा रही है। डाइमेंसिटी 9500 प्लस चिपसेट मिलने की उम्मीद है। इसे वर्तमान में D9500 का ओवरक्लॉक्ड वर्जन माना जा रहा है। लॉन्चिंग का काम तेजगति चल रहा है उम्मीद जताई जा रही है कि इसे भी जल्द ही दुनियांभर के बाजार में उतार दी जाएगी।

READ MORE- Nokia का बड़ा फैसला, अमेरिका में 4 अरब डॉलर का निवेश

अलग-अलग लॉन्च इवेंट में होंगे लॉन्च

Oppo इन तीनों बड़े डिवाइसों को एक साथ लॉन्च नहीं करेगा। यह अनुमान है कि कंपनी इसे चीन में पहली तिमाही के दौरान अलग-अलग इवेंट आयोजित कर इन्हें पेश करेगी। प्रीमियम हार्डवेयर, नए डिज़ाइन और हाई-एंड कैमरा अपग्रेड के चलते ओप्पो के ये फ्लैगशिप मॉडल 2025 काफी धमाकेदार तरीके से एंट्री मारने की तैयार में है। जिसकी एक छोटी सी वांनगी टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन पर मिल चुकी है। यूजर्स को भी इसकी बेसब्री से इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

थाईलैंड की क्रिप्टो एक्सचेंज Bitkub करेगी हांगकांग में IPO
Previous Story

थाईलैंड की क्रिप्टो एक्सचेंज Bitkub करेगी हांगकांग में IPO

Aevir ने AI माइनिंग में शुरू किया नया दौर, PoIC सिस्टम से मिलेगा टोकन
Next Story

Aevir ने AI माइनिंग में शुरू किया नया दौर, PoIC सिस्टम से मिलेगा टोकन

Latest from Gadgets

7000mAh-बैटरी,-50MP-Sony-वाला-स्मार्टफोन-सिर्फ-10000-में,-जानें-कब-होगा-लॉन्च!

𝟕𝟎𝟎𝟎𝐦𝐀𝐡 बैटरी, 𝟓𝟎𝐌𝐏 𝐒𝐨𝐧𝐲 वाला स्मार्टफोन सिर्फ 𝟏𝟎𝟎𝟎𝟎 में, जानें कब होगा लॉन्च!

Motorola आने वाले दिनों में भारत के बजट Smartphone सेगमेंट में Motorola जबरदस्त धमाल मचाने जा रही है। चुका है। पॉवरफुल बैटरी और Sony

Don't Miss