Operation Sindoor के बाद पाकिस्तान भारत को ऐसे पहुंचा सकता है नुकसान

4 mins read
59 views
Operation Sindoor के बाद पाकिस्तान भारत को ऐसे पहुंचा सकता है नुकसान
May 8, 2025

भारत की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में महत्वपूर्ण सरकारी और निजी संस्थानों को साइबर अटैक का सामना करना पड़ सकता है।

Operation Sindoor Update: भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है। इस ऑपरेशन में कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया, जिससे अब पाकिस्तान बदले की कार्रवाई कर सकता है। माना जा रहा है कि इस बार खतरा सिर्फ बॉर्डर पर नहीं, बल्कि इंटरनेट के जरिए भी हो सकता है।

CERT-In ने दी चेतावनी

CERT-In ने इसको लेकर चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में इम्पोर्टेंट सरकारी और प्राइवेट इंस्टीट्यूट को साइबर अटैक का सामना करना पड़ सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वित्तीय संस्थान, सरकारी विभाग और दूसरे इम्पोर्टेंट सेक्टर्स पाकिस्तान के निशाने पर हो सकते हैं। इसी को देखते हुए CERT-In ने सभी संबंधित संस्थाओं को सुरक्षा बढ़ाने के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं।

DDoS अटैक के जरिए हमला करने की कोशिश

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने साइबर सुरक्षा को लेकर सतर्कता और तेज कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने विशेष रूप से बैंकों और दूसरे इम्पोर्टेंट इंस्टीट्यूट को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने NASSCOM के साथ मिलकर एक बड़ा साइबर अलर्ट सिस्टम तैयार करने की प्लानिंग बनाई है, जिससे ऑनलाइन हमलों की तुरंत पहचान हो सके और समय रहते उस पर एक्शन लिया जा सके।

पाकिस्तान की तरफ से भारत की वेबसाइट्स पर DDoS अटैक के जरिए हमला करने की कोशिश की जा चुकी है, जिसका मकसद वेबसाइट को क्रैश करना और डाटा चुराना होता है।

साइबर अटैक से बचने के आसान तरीके

  • 2FA यानी टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करें
  • अनजान लिंक या ईमेल पर क्लिक न करें
  • पब्लिक Wi-Fi से दूर रहें
  • सॉफ्टवेयर और ऐप्स को समय-समय पर अपडेट करें
  • APK फाइल्स को सिर्फ भरोसेमंद स्रोत से ही डाउनलोड करें

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

YouTube
Previous Story

Reels को टक्कर देने के लिए Netflix ला रहा यह मजेदार फीचर

Latest from Latest news

Don't Miss