RTX यूज़र्स खुश! NVIDIA ने DLSS 4.5 सभी GPUs के लिए किया जारी

6 mins read
1 views
nvidia
January 15, 2026

NVIDIA DLSS 4.5: NVIDIA ने अपने Artificial Intelligence आधारित ग्राफिक्स फीचर DLSS का नया संस्करण 4.5 सभी GeForce RTX GPUs के लिए जारी कर दिया है। बता दें कि CES 2026 में इसकी घोषणा की गई थी। इसके एक हप्ते के अंदर यह अपडेट आम यूज़र्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। जिससे साफ है कि कंपनी इस तकनीक को तेजी से बड़े पैमाने पर अपनाने पर जोर दे रही है। तो आइए जानते हैं इसकी खासियत विस्तार से।

NVIDIA ने DLSS 4.5 सभी RTX GPUs के लिए जारी किया। नए AI मॉडल से गेमिंग ग्राफिक्स होंगे ज्यादा शार्प और स्मूद। जानिए क्या बदला।

अपस्केलिंग नहीं, विज़ुअल क्वालिटी पर फोकस

DLSS 4.5 का जोर परफॉर्मेंस बढ़ाने तक ही नहीं, अब विज़ुअल क्वालिटी को ज्यादा स्थिर और साफ बनाने पर है। NVIDIA का कहना है कि नया सुपर रेज़ोल्यूशन सिस्टम इमेज शार्पनेस बढ़ाता है। साथ ही तेज़ मूवमेंट के दौरान फ्रेम्स को ज्यादा स्थिर बनाए रखता है। जिससे गेमप्ले ज्यादा स्मूद महसूस होता है। यानी गेम लवर्स के लिए बल्ले- बल्ले होनेवाली है।

READ MORE- सस्ता iPhone, जबरदस्त पावर! लॉन्च से पहले चर्चा में…

सेकेंड जनरेशन AI मॉडल, 400+गेम्स को फायदा

इस अपडेट के साथ NVIDIA ने सेकेंड जनरेशन सुपर रेज़ोल्यूशन ट्रांसफॉर्मर को पेश किया है। कंपनी के अनुसार, यह मॉडल पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा पावरफुल है। इसे बड़े व उच्च गुणवत्ता वाले डेटा सेट पर ट्रेन किया गया है। मतलब, घोस्टिंग जैसी समस्याएं कम होती हैं और एंटी-एलियासिंग ज्यादा प्रभावी हो जाता है। DLSS 4.5 का असर 400 से अधिक गेम्स और एप्लिकेशंस में देखने को मिलेगा। इसका मतलब है कि सिर्फ नए टाइटल ही नहीं, पहले से मौजूद लोकप्रिय गेम्स भी इस तकनीक से बेहतर ग्राफिक्स का फायदा उठा सकेंगे।

READ MORE- Meta ने Metaverse से पीछे हटकर AI और Wearables पर किया फोकस

RTX 50 सीरीज़ के लिए खास फीचर

कंपनी ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले महीनों में DLSS 4.5 के साथ एक उन्नत फ्रेम जनरेशन फीचर जोड़ा जाएगा। यह सुविधा खास तौर पर GeForce RTX 50 सीरीज़ GPUs के लिए होगी और इससे हाई-रिफ्रेश रेट 4K Gaming का अनुभव और बेहतर हो सकेगा। यानी कंपनी ने एआई बेस्ट गेमिंग की सुविधा देने का मूड बना लिया है।

हाई-एंड गेमिंग की ओर अग्रसर

NVIDIA के मुताबिक, डायनामिक 6x फ्रेम जनरेशन टेक्नोलॉजी एक पारंपरिक फ्रेम पर कई अतिरिक्त फ्रेम बना सकती है। इससे 4K रिज़ॉल्यूशन पर 240Hz तक की पाथ-ट्रेस्ड परफॉर्मेंस हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस प्रकार देखें तो DLSS 4.5 NVIDIA की यह प्रयास भी उसके रणनीति का हिस्सा लग रहा है जिसके बारे में पहले ही संकेत दे चुका है कि AI की मदद से हार्डवेयर की सीमाओं को आगे बढ़ाया जाएगा।

android
Previous Story

Android 17 में Wi-Fi और डेटा अलग! आखिरकार Google ने सुन ली यूजर्स की बात

Latest from Artificial Intellience

robot study

अब बीमारी नहीं रोकेगी पढ़ाई, रोबोट रखेगा बच्चे को स्कूल से जोड़े…जानें कैसे?

AV1 Robot: किसी बच्चे का स्कूल न जा पाना सिर्फ पढ़ाई छूटना ही उनके दोस्तों, हँसी-मजाक और रोज़मर्रा की ज़िंदगी से कट जाना भी
Prompt-Injection

Prompt Injection कैसे बन सकता है यूजर्स के लिए खतरा?

Openai AI Browser Security: AI टेक्नोलॉजी तेजी से हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनती जा रही है। अब ऐसे AI एजेंट्स आ चुके हैं जो इंटरनेट ब्राउज कर सकते हैं, लिंक पर क्लिक कर सकते हैं, स्क्रॉल कर सकते हैं और यूजर की तरफ से काम भी कर सकते हैं। OpenAI का नया सिस्टम ChatGPT Atlas Agent Mode भी ऐसा ही एक ब्राउजर बेस्ड AI है, जो डिजिटल असिस्टेंट की तरह काम करता है, लेकिन इस स्मार्ट तकनीक के पीछे एक गंभीर सुरक्षा चिंता भी छुपी है, जिसे OpenAI ने खुद खुलकर स्वीकार किया है।  AI ब्राउजर एजेंट्स इंटरनेट चलाने में मदद तो करते हैं, लेकिन OpenAI ने खुद इनके सिक्योरिटी जोखिम को लेकर चेतावनी दी है, जानिए Prompt Injection क्या है और यह यूजर्स के लिए क्यों खतरनाक हो सकता है।  सुरक्षित नहीं हैं AI ब्राउजर  OpenAI का कहना है कि चाहे AI कितना भी स्मार्ट क्यों न हो, ऐसे ब्राउजर एजेंट्स को पूरी तरह सुरक्षित बनाना बेहद मुश्किल है। इसकी सबसे बड़ी वजह Prompt Injection Attack है। कंपनी इसे एक लॉन्ग टर्म AI सिक्योरिटी चैलेंज मानती है और यह भी मानती है कि साइबर हमलावर पहले से ही इन AI सिस्टम्स को गुमराह करने के तरीके खोज रहे हैं।  Prompt Injection क्या होता है?  Prompt Injection एक ऐसा तरीका है जिसमें किसी वेबसाइट, ईमेल, PDF, डॉक्युमेंट या कैलेंडर इनवाइट के अंदर छुपे हुए निर्देश डाले जाते हैं। AI इन छुपे मैसेज को असली कमांड समझ लेता है और यूजर के आदेशों को नजरअंदाज करके हमलावर की बात मान लेता है।  इससे कितना बड़ा नुकसान हो सकता है?  OpenAI के मुताबिक, अगर ऐसा हमला सफल हो जाए तो AI एजेंट प्राइवेट ईमेल आगे भेज सकता है, बिना अनुमति पैसे ट्रांसफर कर सकता है, पर्सनल फाइल्स लीक कर सकता है, गलत या अफवाह वाले मैसेज लिख सकता है और ऑफिस के टूल्स का गलत इस्तेमाल कर सकता है जैसे काम कर सकता है।  READ MORE: भारत में ही क्यों Free मिल रहा OpenAI, Google और Perplexity?  इस खतरे से खुद कैसे लड़ रहा है OpenAI?  OpenAI सिर्फ खतरे नहीं बता रहा है। दरअसल, कंपनी ने खुद एक AI रेड टीम अटैकर सिस्टम बनाया है। यह सिस्टम हैकर की तरह सोचता है और बार–बार AI ब्राउजर पर हमला करने की कोशिश करता है। यह अटैकर AI

Don't Miss