Nokia US investment: Nokia ने अमेरिका में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने का बड़ा ऐलान किया है। कंपनी आने वाले कुछ सालों में 4 अरब डॉलर का निवेश करेगी। यह पैसा खास तौर पर नई नेटवर्क तकनीक, AI बेस्ड सेवाओं और आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग को बेहतर बनाने पर खर्च किया जाएगा। दुनिया भर में तेज, सुरक्षित और एनर्जी-किफायती नेटवर्क की मांग बढ़ रही है और Nokia इसी दिशा में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है।
Nokia ने अमेरिका में 4 अरब डॉलर निवेश का ऐलान किया है। यह रकम AI, नेटवर्क तकनीक और मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत बनाने में इस्तेमाल होगी।
ट्रंप प्रशासन की ओर से बड़ा सहयोग
यह पूरा निवेश प्लान ट्रंप प्रशासन के समर्थन के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। इससे पहले Nokia ने 2.3 अरब डॉलर का निवेश Infinera Corporation को खरीदने के बाद किया था। Infinera ने पहले ही CHIPS Act के तहत 456 मिलियन डॉलर की मदद से अमेरिका में दो नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की योजना की थी। अब Nokia का नया निवेश इस पूरी विस्तार योजना को और तेज गति देगा।
4 अरब डॉलर में से 3.5 अरब R&D पर खर्च होंगे
Nokia ने साफ कहा है कि इस निवेश में से 3.5 अरब डॉलर सिर्फ रिसर्च और डेवलपमेंट पर खर्च किए जाएंगे। R&D का फोकस इन क्षेत्रों पर होगा अगली पीढ़ी के नेटवर्क सिस्टम, AI-आधारित ऑटोमेशन, क्वांटम-सेफ सिक्योरिटी, सेमीकंडक्टर डिजाइन और टेस्टिंग और नई तकनीकी सामग्री शामिल है। दुनिया में AI इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर तेज रेस चल रही है। Nokia मानता है कि यह कदम उसे भविष्य की टेक्नोलॉजी में आगे रखेगा।
READ MORE: AI की हर बात पर अंधविश्वास… Google CEO की चेतावनी
500 मिलियन डॉलर मैन्युफैक्चरिंग पर
500 मिलियन डॉलर का उपयोग अमेरिका में Nokia की मैन्युफैक्चरिंग और R&D सुविधाओं को अपग्रेड करने में होगा। इसमें Texas, न्यू जर्सी और पेंसिल्वेनिया जैसी जगहों के केंद्र शामिल हैं। यहां मोबाइल नेटवर्क, ब्रॉडबैंड, IP और ऑप्टिकल सिस्टम के लिए उपकरणों का स्थानीय उत्पादन बढ़ाया जाएगा। कंपनी इन सुविधाओं में रक्षा संचार से जुड़े उपकरण भी बनाएगी।
Nokia Bell Labs की महत्वपूर्ण भूमिका
Nokia ने यह भी बताया कि न्यू जर्सी स्थित उसका प्रसिद्ध रिसर्च सेंटर Nokia Bell Labs इस योजना का अहम हिस्सा रहेगा। Bell Labs दूरसंचार तकनीक के इतिहास में बड़ा नाम रहा है और Nokia का कहना है कि नया निवेश अमेरिका में इनोवेशन को और मजबूत करेगा।
READ MORE: अब AI ऐप करवाएगा मृत प्रियजन से बात, जानिए कैसे…
Nokia के CEO जस्टिन हॉटर्ड ने कहा है कि हमारा उद्देश्य अमेरिका में सुरक्षित और AI बेस्ड आधारित कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई पर ले जाना है, ताकि आने वाले सालों में नेटवर्क तकनीक का भविष्य मजबूत बन सके।
