भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 70, मेटल बॉडी और फ्लैगशिप लुक…दाम भी कम

6 mins read
18 views
भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 70
December 15, 2025

Motorola Edge 70:  Motorola ने अभी तक के सबसे दमदार, प्रमीमियम फ्लैगशिप फोन को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। अगर आप भी हल्का और पॉवरफुल स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए यह नया फोन बेहद खास हो सकता है। कीमत भी मीड रेंज में परफर्मेश भी तगड़ा मिलेगा।

प्रीमियम लुक, पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ Motorola Edge 70 हुआ लॉन्च… जानिए क्यों यह मिड-रेंज का नया स्टाइल आइकन कितनी है कीमत है।

फिलिंग मिलेगा प्रीमियम की तरह

Motorola Edge 70 की सबसे बड़ी पहचान इसका एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्युमिनियम फ्रेम और अल्ट्रा-स्लिम बॉडी है। महज 5.99mm मोटाई और 159 ग्राम वजन वाला यह फोन उन यूजर्स के लिए खास है। खासकर उन यूजर्स के लिए जो भारी-भरकम डिवाइस से परेशान रहते हैं। MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी इसे स्टाइल के साथ मजबूती भी देती है।

आकर्षक डिस्प्ले, बैटरी पॉवर भी फुल

फोन में दिया गया 6.7 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले इसे मल्टीमीडिया लवर्स के लिए परफेक्ट बनाता है। 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस, Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स भी दिया गया है।  इन फीचर्स के साथ स्क्रीन स्मूद और धूप में भी शानदार विज़िबिलिटी देती है। इसमें 5,000mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है।  जो काफी टिकाऊ है। इसके अलावे  68W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग दी जा रही है। अगर कम समय में ज्यादा चार्ज और बिना तार के सुविधा चाहते हैं तो आपके लिए बेहतर हो सकता है।

READ MORE- OpenAI ने कर्मचारियों के लिए इक्विटी नियम किए आसान

कैमरा शानदार, परफर्मेंश जानदार

Motorola Edge 70 कैमरा सेगमेंट में भी खुद को अलग साबित करता है। 50MP प्राइमरी कैमरा जो OIS को सपोर्ट करता है। ज्यादा एरिया कैप्चर के लिए 50MP अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP फ्रंट कैमरा हाई क्वालिटी सेल्फी और 4K वीडियो कॉल के लिए परफेक्ट है । सभी कैमरों से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा जो कंटेंट क्रिएटर्स के लिए रहेगा प्लस पॉइंट है। वहीं, फोन बेहतर परफर्मेंश के लिए Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट रोजमर्रा के कामों से लेकर गेमिंग तक स्मूद एक्सपीरियंस देता है। इसके साथ 8GB LPDDR5x RAM, 256GB UFS 3.1 स्टोरेज, Android 16 बेस्ड Hello UI और Moto AI टूल्स की सुविधा दी गई है।

READ MORE- अमेरिका चीन के बाद AI ताकत बना भारत… देखिए रैंकिंग की रिपोर्ट

यूजर्स को कितनी कीमत में और कहां से मिलेगा

Motorola Edge 70 को भारत में 29,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह फोन ब्रॉन्ज ग्रीन, पैंटोन गैजेट ग्रे, पैंटोन लिली पैड कलर ऑप्शन में Flipkart, Motorola India की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। यानी मिड-रेंज में प्रीमियम एक्सपीरियंस ढूंढ रहे हैं। तो कुल यह फोन आपके लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

RBI की वॉर्निग, Cryptocurrency कोई पैसा नहीं…
Previous Story

RBI की वॉर्निग, Cryptocurrency कोई पैसा नहीं…

Phantom Wallet ने अमेरिका में लॉन्च किया अपना डेबिट कार्ड
Next Story

Phantom Wallet ने अमेरिका में लॉन्च किया अपना डेबिट कार्ड

Latest from Gadgets

Don't Miss