Microsoft Edge पर ChatGPT Atlas डाउनलोड हो सकता है ब्लॉक

5 mins read
12 views
Microsoft Edge पर ChatGPT Atlas डाउनलोड हो सकता है ब्लॉक
January 6, 2026

Microsoft: Microsoft लंबे समय से चाहता है कि यूजर्स उसका Edge ब्राउजर इस्तेमाल करें। भले ही Windows 11 में Edge पहले से इंस्टॉल आता है, लेकिन यह Google Chrome के मुकाबले काफी पीछे है। Chrome आज भी डेस्कटॉप ब्राउजर मार्केट में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होता है।

इस अंतर को कम करने के लिए Microsoft Edge में नए फीचर्स जोड़ रहा है और यूजर्स को दूसरे ब्राउजर डाउनलोड करने से रोकने की कोशिश भी करता है। अब ऐसा लगता है कि यह रणनीति OpenAI के आने वाले ब्राउजर ChatGPT Atlas तक फैल रही है।

Microsoft Edge अब ChatGPT Atlas डाउनलोड को रोकने की तैयारी कर रहा है। नए फ्लैग्स से पता चला है कि Microsoft Atlas को भविष्य का खतरा मान रहा है।

Atlas डाउनलोड पर Edge की तैयारी

रिपोर्ट के मुताबिक, Microsoft Windows पर ChatGPT Atlas के डाउनलोड में हस्तक्षेप कर सकता है, ठीक वैसे ही जैसे वह Chrome के लिए करता है। Edge के टेस्टिंग वर्ज़न Edge Canary में 3 नए एक्सपेरिमेंटल फ्लैग्स पाए गए हैं।

इन फ्लैग्स के नाम हैं। msEdgeAtlasDownloadBingReferrerHideIntercept, msEdgeAtlasDownloadIntercept और msEdgeAtlasDownloadInterceptTreatmentParam। ये फ्लैग्स वही काम कर सकते हैं जो Edge Chrome डाउनलोड पर करता है। यूजर्स को रोकना या चेतावनी देना।

Edge पहले क्या करता है

आज जब कोई Edge पर Bing में Chrome सर्च करता है, तो Microsoft बैनर दिखाता है कि Edge क्यों बेहतर है। अगर यूजर Chrome की डाउनलोड साइट खोलता है, तो Edge पॉप-अप मैसेज दिखाकर ब्राउज़र बदलने से रोकने की कोशिश करता है।

READ MORE: Firefox और Windows में मिली खामियां, यहां देखें

Atlas पर क्या हो सकता है

नए फ्लैग्स बताते हैं कि Microsoft ChatGPT Atlas के लिए भी यही तरीका अपना सकता है। एक फ्लैग पहचान सकता है कि यूजर Bing पर Atlas खोज रहा है, जिससे प्रमोटेड कंटेंट दिख सके। दूसरा फ्लैग Atlas की डाउनलोड साइट खोलने पर चेतावनी या संदेश दिखा सकता है। तीसरा फ्लैग अलग-अलग डिजाइन और मैसेजिंग को टेस्ट कर सकता है, ताकि पता चले कि कौन सा तरीका सबसे असरदार है।

Microsoft के लिए खतरा

दिलचस्प बात यह है कि ChatGPT Atlas अभी Windows पर लॉन्च नहीं हुआ है, यह सिर्फ macOS पर उपलब्ध है। इसके बावजूद Microsoft पहले से तैयारी कर रहा है, इसका मतलब है कि वह Atlas को भविष्य में खतरा मान रहा है।

READ MORE: भारतीय गेमर्स के लिए खुशखबरी, Windows 11 में Xbox कंट्रोलर का बड़ा बदलाव

AI ब्राउजर की नई दौड़

Edge में पहले से AI फीचर्स हैं जैसे Copilot, AI टैब ऑर्गनाइजेशन और ऑटो डिजाइन, लेकिन ChatGPT Atlas खुद को AI-first ब्राउजर के रूप में पेश करता है। इसमें Agent Mode यूजर्स को फॉर्म भरने और काम जल्दी पूरा करने में मदद करता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

PeerDAS और ZK-EVM से Ethereum में बड़ा बदलाव
Previous Story

PeerDAS और ZK-EVM से Ethereum में बड़ा बदलाव

AI चिप्स की जंग में Vera Rubin से Nvidia का पलटवार
Next Story

AI चिप्स की जंग में Vera Rubin से Nvidia का पलटवार

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss