Microsoft ने दी बड़ी चेतावनी, Red Sea केबल डैमेज से धीमी हो सकती है Azure सर्विस

5 mins read
67 views
Microsoft ने दी बड़ी चेतावनी, Red Sea केबल डैमेज से धीमी हो सकती है Azure सर्विस
September 8, 2025

Microsoft Azure Slowdown: Microsoft ने अपने Azure क्लाउड यूजर्स को सतर्क किया है कि आने वाले दिनों में उन्हें सेवाओं की गति धीमी पड़ने का अनुभव हो सकता है। इसकी वजह है Red Sea के अंदर लगी कई अंडरसी फाइबर केबल्स का क्षतिग्रस्त होना। इन केबल्स के जरिए एशिया और यूरोप के बीच इंटरनेट डेटा का बड़ा हिस्सा गुजरता है। ऐसे में इनके कटने से दुनियाभर के यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं। 

Red Sea में अंडरसी फाइबर केबल्स क्षतिग्रस्त होने से Microsoft Azure पर असर, कंपनी ने यूजर्स को दी सावधानी की सलाह।

कंपनी ने 6 सितंबर को बताया था कि इन केबल्स की मरम्मत आसान काम नहीं है। इसके लिए समुद्र के भीतर जटिल और समय लेने वाली तकनीकी प्रक्रियाएं अपनानी पड़ती हैं। हालांकि, Microsoft ने भरोसा दिलाया है कि वह हालात पर लगातार नजर रख रही है। कंपनी डेटा ट्रैफिक को रीबैलेंस और ऑप्टिमाइज करके असर को कम करने की पूरी कोशिश कर रही है। साथ ही, ग्राहकों को हर दिन अपडेट दिया जाएगा और अगर हालात बिगड़ते हैं तो तुरंत अलर्ट भेजा जाएगा। 

READ MORE: Microsoft ने की छप्परफाड़ कमाई, Azure की सालाना आय 75 अरब डॉलर के पार 

यह स्थिति एक बार फिर दिखाती है कि वैश्विक इंटरनेट सेवाएं कितनी हद तक अंडरसी केबल्स पर निर्भर हैं। इन्हें अंतरराष्ट्रीय डेटा ट्रैफिक की रीढ़ माना जाता है। कुछ ही लाइनों के कटने से महाद्वीपों तक इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रभावित हो सकती है। इससे साफ होता है कि यह सिस्टम भले ही मजबूत न हो, लेकिन क्लाउड कंप्यूटिंग और ऑनलाइन कम्युनिकेशन के लिए बेहद जरूरी है। 

Azure क्या है? 

Azure, Microsoft का क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है। यह दुनिया भर के 70 से ज्यादा रीजन और 400 से अधिक डेटा सेंटर्स से जुड़ा है। Azure के जरिए कंपनियां और यूजर्स बिना अपने सर्वर बनाए डेटा स्टोर कर सकते हैं, एप्लिकेशन चला सकते हैं और AI, डेटाबेस, नेटवर्किंग जैसी सेवाए इस्तेमाल कर सकते हैं। 

READ MORE: Microsoft का बड़ा बयान, AI से बढ़ेगी इंसानों की क्षमता 

Azure में 11,000 से अधिक AI मॉडल्स मौजूद हैं, जिन्हें यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं। इसकी खासियत है कि यह सुरक्षित, लचीला और किफायती समाधान देता है। यही वजह है कि दुनियाभर में कई संगठन अपने काम और नवाचार के लिए Azure को चुनते हैं 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GST दरों में सुधार से बैंकिंग सेक्टर और अर्थव्यवस्था को होगा लाभ
Previous Story

GST दरों में सुधार से बैंकिंग सेक्टर और अर्थव्यवस्था को होगा लाभ

Online Gaming Act पर कर्नाटक HC का फैसला टला, अब SC करेगा सुनवाई
Next Story

Online Gaming Act पर कर्नाटक HC का फैसला टला, अब SC करेगा सुनवाई

Latest from Tech News

GST में बड़ी कटौती से खुला विदेशी निवेशकों का रास्ता, भारत में शेयर बाजार में फिर बढ़ेगा उत्साह

GST में बड़ी कटौती से खुला विदेशी निवेशकों का रास्ता, भारत में शेयर बाजार में फिर बढ़ेगा उत्साह

GST स्लैब में बड़ा सुधार: आवश्यक वस्तुओं पर 5%, अन्य पर 18% और लक्ज़री आइटम्स पर 40% टैक्स लागू, निवेशकों को मिलेगा नया अवसर।

Don't Miss