कौन है Meta के नए नए MD अरुण श्रीनिवास?

4 mins read
231 views
Meta में बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर और बिजनेस हेड, अरुण श्रीनिवास की भूमिका काफी अहम होगी।
June 16, 2025

Meta ने भारत में अपने नए मैनेजिंग डायरेक्टर और बिजनेस हेड के रूप में अरुण श्रीनिवास की नियुक्ति की है। 

Meta New MD Arun Srinivas: Meta ने भारत में अपने नए मैनेजिंग डायरेक्टर और बिजनेस हेड के रूप में अरुण श्रीनिवास की नियुक्ति की है। वह 1 जुलाई 2025 से अपना कार्यभार संभालेंगे। श्रीनिवास सीधे संध्या देवनाथन को रिपोर्ट करेंगे, जो अब भारत के साथ-साथ साउथ ईस्ट एशिया की जिम्मेदारी भी देख रही हैं। 

क्या होंगी  अरुण श्रीनिवास की जिम्मेदारियां? 

Meta में बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर और बिजनेस हेड, अरुण श्रीनिवास की भूमिका काफी अहम होगी।  

  • वह भारत में Meta के बिजनेस और रेवेन्यू टारगेट्स को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। 
  • AI, Reels और WhatsApp Messaging जैसे प्रोडक्ट्स को मजबूत करेंगे। 
  • विज्ञापनदाताओं, इंडस्ट्री पार्टनर्स और डेवलपर्स के साथ बेहतर रिश्ते बनाएंगे। 
  • इसके अलावा वह Meta की लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्ट्रैटेजी को भी देखेंगे।  

श्रीनिवास का अनुभव क्या है? 

अरुण श्रीनिवास अभी तक भारत में Meta के Ads Business के हेड के रूप में काम कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई इनोवेटिव प्रोडक्ट्स को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया। वह इससे पहले Hindustan Unilever, Reebok, Ola और WestBridge Capital जैसी बड़ी कंपनियों में भी लीडरशिप रोल निभा चुके हैं। 

उन्हें 30 साल से अधिक का सेल्स और मार्केटिंग का एक्सपीरियंस रहा है, जो Meta की भारतीय रणनीति को और मजबूती देगा। 

भारत के लिए क्यों अहम है यह नियुक्ति? 

Meta के लिए भारत एक तेजी से बढ़ता हुआ डिजिटल मार्केट है, यहां WhatsApp, Instagram और Facebook जैसे प्लेटफॉर्म्स पर करोड़ों यूजर्स एक्टिव हैं। ऐसे में एक अनुभवी लीडर की नियुक्ति से कंपनी को डिजिटल एडवरटाइजिंग और यूजर इंगेजमेंट में फायदा मिलेगा। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

अगर आपसे कोई आपके Cryptocurrency के बारे में पूछे तो बिना देरी किए पुलिस को जानकारी दें, क्योंकि जितनी जल्दी केस रिपोर्ट होगा, Bitcoin को ट्रैक करना उतना ही संभव हो सकेगा।
Previous Story

Crypto Kidnapping में मांगी जाती है Bitcoin फिरौती, कैसे करें खद का बचाव

‘Trump Mobile’ लॉन्च, देगा iPhone को सीधी टक्कर, जानें फीचर्स
Next Story

‘Trump Mobile’ लॉन्च, देगा iPhone को सीधी टक्कर, जानें फीचर्स

Latest from Artificial Intelligence

प्रणेत की Paraspeak डिवाइस से जो बोल नहीं पाते थे, अब कह पाएंगे अपने दिल की बातें

प्रणेत की Paraspeak डिवाइस से जो बोल नहीं पाते थे, अब कह पाएंगे अपने दिल की बातें

Paraspeak भारत का पहला ओपन-सोर्स ऑटोमैटिक स्पीच रिकग्निशन सिस्टम है। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो हिंदी बोलने में

Don't Miss