Meta करने जा रहा AI इवेंट LlamaCon, कई AI एजेंट होंगे लॉन्च!

5 mins read
131 views
Meta
February 19, 2025

LlamaCon इवेंट की अभी तारीख का ऐलान हुआ है, जबकि पंजीकरण, संभावित घोषणाओं और सत्रों के विवरण आने वाले हफ्तों में साझा किए जा सकते हैं।

AI event LlamaCon: Meta ने अपने पहले LlamaCon इवेंट की घोषणा की है। यह एक डेवलपर-केंद्रित कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें कंपनी अपने ओपन-सोर्स AI मॉडल, टूल्स और फ्यूचर प्लानिंग के बारे में इन्फॉर्मेशन शेयर करेगी। Meta ने बताया कि LlamaCon 29 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। हालांकि, इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी शेयर नहीं की गई है। इसके अलावा, Meta का सालाना डेवलपर इवेंट Meta Connect 2025 साल की दूसरी छमाही में आयोजित की जाएगी। इस इवेंट में कंपनी मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट, AI ग्लास और मेटावर्स से जुड़े अपडेट पर फोकस करेगी।

क्या है LlamaCon

Meta ने अपना पहला AI-केंद्रित डेवलपर सम्मेलन का नाम LlamaCon दिया है। यह नाम Llama और कॉन्फ्रेंस शब्दों को मिलकर बना है। इस इवेंट में, कंपनी फ्यूचर के Llama मॉडल, AI एजेंट और अन्य डेवलपमेंट टूल्स से संबंधित जानकारी शेयर करेगी, जिनका उपयोग डेवलपर्स अपने ऐप्स और उत्पादों में कर सकते हैं।

LlamaCon इवेंट की अभी सिर्फ तारीख का ऐलान हुआ है, जबकि पंजीकरण, संभावित घोषणाओं और सेशन के डिटेल्स आने वाले हफ्तों में शेयर किए जा सकते हैं। यह इवेंट संभवतः हाइब्रिड फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा, यानी कि इसे व्यक्तिगत और ऑनलाइन दोनों तरह से एक्सेस किया जा सकता है।

Meta Llama 4 मॉडल पर कर रहा काम

Meta सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने 2024 में खुलासा किया था कि कंपनी Llama 4 AI  मॉडल पर काम कर रही है। ये मॉडल मल्टीमॉडल कैपेबिलिटी से लैस होगी और एजेंटिक फीचर्स के साथ नए उपयोग के मामलों को अनलॉक करेगी। साथ ही Meta AI चैटबॉट को और अधिक व्यक्तिगत बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा।

Meta का AI पर निवेश की प्लानिंग

रिपोर्ट के मुताबिक, Meta आने वाले महीनों में कई नए LLMs मॉडल लॉन्च करने की प्लानिंग बना रही है, जिसमें रीजनिंग-बेस्ड मॉडल भी शामिल होंगे। ये दूसरी बड़ी कंपनियों के एडवांस्ड AI मॉडल से मुकाबला करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, Meta 2024 में AI -फोकस्ड प्रोजेक्ट्स पर करीब 80 बिलियन डॉलर खर्च करने जा रही है। इस बजट का यूज टैलेंट हायरिंग और AI डेटा सेंटर बनाने में किया जाएगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

cyber crime
Previous Story

आप तो नहीं कर रहे ऐसे Password का यूज? देख लें लिस्ट

Meta
Next Story

Google, Meta, Instagram पर सरकार सख्त, तुरंत हटाएं ऐसे Apps

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss