Aman Jain बने Meta के नए पॉलिसी हेड

6 mins read
16 views
Aman Jain बने Meta के नए पॉलिसी हेड
December 12, 2025

Aman Jain Join Meta: Meta India ने घोषणा कि है कि Aman Jain 2026 की शुरुआत से कंपनी के नए Head of Public Policy बनेंगे। वह सीधे साइमन मिलनर को रिपोर्ट करेंगे और Meta India की लीडरशिप टीम का हिस्सा भी रहेंगे। यह बदलाव ऐसे समय में किया जा रहा है जब Meta Facebook, Instagram और WhatsApp पर अपनी नीतियों को और मजबूत करने पर काम कर रहा है।

Meta India में बड़ा बदलाव! Amazon और Google में काम कर चुके Aman Jain अब कंपनी की पब्लिक पॉलिसी का नेतृत्व करेंगे, जानें उनकी भूमिका और अनुभव के बारे में।

Aman Jain के पास कितने साल का अनुभव ?

Aman Jain के पास सरकारी काम, टेक्नोलॉजी और पब्लिक पॉलिसी में 20 साल से ज्यादा का अनुभव है। उनका यह अनुभव Meta के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। Meta से पहले वह Amazon में Director of Public Policy थे, जहां उन्होंने मार्केटप्लेस, ऑपरेशन्स, टेक्नोलॉजी और कॉम्पिटिशन से जुड़े कई बड़े काम संभाले। इससे पहले वह Google में भी महत्वपूर्ण नीति संबंधी भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने भारत और अमेरिका की कई सरकारी संस्थाओं के साथ भी काम किया है।

कई बड़ी भूमिकाओं में मिला अहम अनुभव

Aman Jain का करियर कई महत्वपूर्ण पदों से भरा रहा है।

  • Google में Country Head of Government Affairs and Public Policy
  • S. Department of Justice में Consultant
  • भारत के युवा कार्य और खेल मंत्रालय में Advisor
  • टेक कंपनियों और सरकारी संगठनों में वरिष्ठ पॉलिसी विशेषज्ञ

इस तरह का अनुभव उन्हें भारत के बदलते डिजिटल माहौल में Meta की नीतियों को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

Meta के VP साइमन मिलनर ने कहा कि Jain की लीडरशिप Meta को भारत की तेजी से बढ़ रही डिजिटल दुनिया के हिसाब से मजबूत और भरोसेमंद नीति माहौल तैयार करने में मदद करेगी।

READ MORE: Instagram और WhatsApp अधिग्रहण पर अमेरिका का एंटिट्रस्ट केस खारिज

AI, नई तकनीक और क्रिएटर इकॉनमी पर होगी जिम्मेदारी

Meta का कहना है कि आगे चलकर Aman Jain का रोल AI, नई और उभरती तकनीक और भारत की बड़ी होती क्रिएटर इकॉनमी जैसे क्षेत्रों में काफी अहम होगी। वह Meta को एक ऐसा डिजिटल माहौल बनाने में मदद करेंगे जो सुरक्षित, बेहतर और भविष्य के लिए तैयार हो।

READ MORE: Meta ने लॉन्च किया 24/7 सपोर्ट हब, FB-Instagram यूजर्स को मिली सुविधा

Jain ने क्या कहा?

Aman Jain ने लिखा कि Meta के प्लेटफॉर्म भारत के लोगों की जिंदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये प्लेटफॉर्म छोटे बिजनेस, क्रिएटर्स और युवाओं को आगे बढ़ने में मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि वह Meta की टीम का हिस्सा बनकर भारत की डिजिटल ग्रोथ में योगदान देने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

अमेरिकी क्रिएटर्स के लिए डिजिटल पेमेंट का नया विकल्प
Previous Story

अमेरिकी क्रिएटर्स के लिए डिजिटल पेमेंट का नया विकल्प

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss