Kashmir Pahalgam Attack: पाकिस्तान में मचा डिजिटल तूफान

6 mins read
55 views
social media
April 24, 2025

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में भी सोशल मीडिया और गूगल पर भारत से जुड़े कीवर्ड ट्रेंड करने लगे, जो वहां के लोगों की बेचैनी और दिलचस्पी को दर्शाता है।

Kashmir Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी माहौल गरमा गया है। इस आतंकी हमले से भारत में गुस्से और शोक की लहर है। वहीं, पाकिस्तान में भी सोशल मीडिया और Google search पर इस घटना को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

पाकिस्तान में ट्रेंड कर रहे हैं भारत से जुड़े कीवर्ड्स

हमले के बाद पाकिस्तान के X और Google पर Pahalgam, Pahalgam attack, Kashmir, Modi, Pulwama और Jammu जैसे शब्द सर्च किए जा रहे हैं। इससे साफ है कि पाकिस्तान के लोग भी इस घटना को लेकर नजर बनाए हुए हैं।

सोशल मीडिया पर पाक यूजर्स के मिलेजुले रिएक्शन

पाकिस्तान के यूजर्स सोशल मीडिया पर इस हमले को लेकर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कोई इसे अफसोसजनक बता रहा है, तो कुछ लोग इसे राजनीतिक कारण भी बता रहे हैं। यानी कि साफ है कि पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले का असर सिर्फ सीमाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि इसकी गूंज वर्ल्ड तक महसूस की जा रही है।

पाकिस्तान ने क्या कहा?

हमले के बाद पाकिस्तान की तरफ से आधिकारिक बयान सामने आया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इस हमले में पाकिस्तान की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने पूरी तरह से इनकार किया कि इस घटना से पाकिस्तान का कोई संबंध है। हालांकि, पाक सोशल मीडिया पर लोग इस हमले को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं और वहां भी माहौल गर्म है।

भारत की सख्त चेतावनी

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हमले के अगले ही दिन कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साफ कहा कि भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और इसका जवाब जरूर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने हमले में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना भी जताई। दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, “यह हमला सिर्फ अमानवीय नहीं, बल्कि धर्म को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश भी है। भारत इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।”

google ट्रेंड्स से दिखा पाकिस्तान का मूड

google पर ट्रेंड हो रहे सर्च कीवर्ड्स बता रहे हैं कि पाकिस्तान के लोग भी इस घटना को लेकर काफी उत्सुक हैं। Pahalgam attack, Kashmir, Modi, जैसे कीवर्ड वहां तेजी से सर्च किए जा रहे हैं। इससे साफ है कि यह हमला सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के आम लोगों को भी सोचने पर मजबूर कर रहा है। इस पूरी घटना ने भारत-पाक के बीच तनाव को एक बार फिर से सतह पर ला दिया है। अब सभी की नजरें सरकारों के अगले कदम पर टिकी हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

DeepSeek
Previous Story

चीन-अमेरिका को टक्कर देगा भारत का देसी AI

Digital Footprint
Next Story

Kashmir Pahalgam Attack: क्या है Digital Footprint ? पाकिस्तान से जुड़ा कनेक्शन बेनकाब

Latest from Latest news

Digital Footprint

Kashmir Pahalgam Attack: क्या है Digital Footprint ? पाकिस्तान से जुड़ा कनेक्शन बेनकाब

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद, डिजिटल फुटप्रिंट्स ने पाकिस्तान से जुड़े एक आतंकवादी नेटवर्क का पर्दाफाश किया। Digital Footprint : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में

Don't Miss