Elon Musk को सौंपा गया दुनिया का सबसे छोटा AI सुपरकंप्यूटर

9 mins read
582 views
Elon Musk को सौंपा गया दुनिया का सबसे छोटा AI सुपरकंप्यूटर
October 14, 2025

NVIDIA DGX Spark: इस हफ्ते NVIDIA के CEO जेंसन हुआंग ने Texas के SpaceX Starbase में खुद जाकर एलन मस्क को कंपनी का नया AI सुपरकंप्यूटर DGX Spark सौंपा है। DGX Spark की कीमत 3,999 डॉलर है और इसे दुनिया का सबसे छोटा AI सुपरकंप्यूटर माना जा रहा है। इसका उद्देश्य छोटे स्टार्टअप्स, रिसर्चर्स और क्रिएटर्स को हाई-परफॉर्मेंस AI कंप्यूटिंग आसान और सुलभ बनाना है।

NVIDIA ने DGX Spark लॉन्च किया दुनिया का सबसे छोटा AI सुपरकंप्यूटर। एलन मस्क को खुद CEO जेंसन हुआंग ने सौंपा।

2016 की यादें ताजा हुईं

इस मुलाकात में हुआंग और मस्क के बीच पुरानी यादें भी ताजा हुईं। हुआंग ने याद किया कि 2016 में उन्होंने DGX-1 सुपरकंप्यूटर का पहला सिस्टम OpenAI में एलन मस्क को खुद दिया था। उन्होंने कहा कि DGX-1 ने AI रिसर्चर्स को अपना सुपरकंप्यूटर दिया और वहीं से ChatGPT जैसी तकनीक ने जन्म लिया। DGX Spark के साथ हम उसी मिशन को फिर से आगे बढ़ा रहे हैं। इस बार DGX Spark डेवलपर्स के हाथ में सुपरकंप्यूटर लाकर नई AI इनोवेशन की शुरुआत का मौका देगा।

Starbase में अनोखी डिलीवरी

DGX Spark की डिलीवरी के समय SpaceX इंजीनियर्स Starship के 11वें टेस्ट फ्लाइट की तैयारी में व्यस्त थे। हुआंग कैफेटेरिया से गुजरते हुए पहुंचे जहां मस्क ने उनका सहज अंदाज में स्वागत किया। हुआंग ने मजाकिया अंदाज में कहा कि सोचिए, सबसे छोटा सुपरकंप्यूटर सबसे बड़े रॉकेट के बगल में डिलीवर करना। बता दें कि  DGX Spark का आकार लगभग हार्डकवर बुक जितना  छोटा है लेकिन इसकी पावर पहले बड़े डाटा सेंटर की तरह है।

DGX Spark के खास फीचर्स

DGX Spark में 128GB यूनिफाइड मेमोरी है और यह 1 पेटाफ्लॉप AI परफॉर्मेंस देता है। यह मॉडल्स के 200 बिलियन पैरामीटर्स को लोकल स्तर पर रन कर सकता है और 70 बिलियन पैरामीटर्स तक फाइन-ट्यून कर सकता है। यह सिस्टम NVIDIA के GB10 Grace Blackwell Superchip पर चलता है, जिसमें GPU और CPU दोनों की ताकत है। इसमें NVIDIA ConnectX-7 नेटवर्किंग और NVLink-C2C तकनीक लगी है, जो PCIe Gen5 की तुलना में 5 गुना ज्यादा बैंडविड्थ देती है।

READ MORE: एलन मस्क की कंपनी xAI ने Apple और OpenAI को घेरा, जानें क्या है पूरा मामला

सुपरकंप्यूटर अब डेस्कटॉप पर

DGX Spark का आकार छोटा है लेकिन यह NVIDIA की पूरी AI स्टैक से लैस है। इसमें CUDA लाइब्रेरीज, NVMe स्टोरेज और NVIDIA AI सॉफ्टवेयर सूट शामिल हैं। यह डेवलपर्स को अपने AI मॉडल्स लोकल स्तर पर रन करने की सुविधा देता है, बिना किसी क्लाउड पर निर्भर हुए।

DGX Spark में पहले से NVIDIA NIM माइक्रोसर्विसेज और AI फ्रेमवर्क्स मौजूद हैं। डेवलपर्स इसे FLUX.1 जैसे इमेज जनरेशन मॉडल्स और Cosmos जैसे विजन-लैंग्वेज मॉडल्स के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। हुआंग ने कहा DGX Spark डेवलपर्स को AI एजेंट्स और एडवांस्ड सॉफ्टवेयर लोकल स्तर पर चलाने की सुविधा देता है।

शुरुआती यूजर्स और रिसर्च लैब्स

NVIDIA के मुताबिक, Microsoft, Google, Meta, Hugging Face, Anaconda और Docker जैसी बड़ी कंपनियां पहले से DGX Spark की टेस्टिंग कर रही हैं। NYU Global Frontier Lab जैसे रिसर्च लैब्स भी प्राइवेसी-सेंसिटिव एक्सपेरिमेंट्स चला रहे हैं। NYU के प्रोफेसर क्युंघ्यून चो ने कहा कि DGX Spark डेस्कटॉप पर पिटा-स्केल कंप्यूटिंग देता है और हमें एडवांस्ड AI एल्गोरिदम और मॉडल्स को तेजी से टेस्ट करने में मदद करता है।

READ MORE: VIDEO: OpenAI के सुचित्र बलाजी की मौत पर विवाद, एलन मस्क ने बताया हत्या

वैश्विक लॉन्च और उपलब्धता

DGX Spark को NVIDIA के पार्टनर ब्रांड्स Acer, ASUS, Dell, Lenovo, HP, MSI और GIGABYTE के जरिए दुनिया भर में लॉन्च किया जाएगा। यह 15 अक्टूबर से NVIDIA.com और Micro Center स्टोर्स में उपलब्ध होगा।

हुआंग के अनुसार, DGX Spark एक नई AI कंप्यूटर श्रेणी की शुरुआत है, जो सुपरकंप्यूटर जैसी ताकत अब आपके डेस्क पर ला देती है। इस सुपरकंप्यूटर से छोटे स्टार्टअप्स, रिसर्चर्स और क्रिएटर्स लोकल AI मॉडल रन, तेज़ प्रोटोटाइपिंग और क्लाउड पर निर्भरता कम कर पाएंगे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Samsung के शेयर हुए रिकॉर्ड तोड़, AI चिप्स की बढ़ती मांग ने बढ़ाया प्रॉफिट

Citi-Bank-डिजिटल-एसेट्स-में-करेगा-एंट्री-2026-में-लॉन्च-करेगा-Crypto-सर्विसे
Next Story

Citi Bank डिजिटल एसेट्स में करेगा एंट्री, 2026 में लॉन्च करेगा Crypto सर्विसेज

Latest from Artificial Intelligence

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Khan Academy AI: Google ने हाल ही में Khan Academy के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसका उद्देश्य AI सहायता वाले लर्निंग टूल्स तैयार करना है, जो छात्रों और शिक्षकों दोनों की कक्षा में मदद करेंगे। इस साझेदारी की जानकारी इस साल ब्रिटिश Bett कॉन्फ्रेंस में दी गई है, जिसमें Google ने बताया है कि वह Gemini AI मॉडल्स को Khan Academy के लर्निंग प्लेटफॉर्म में शामिल करेगा।  Khan Academy में Google का Gemini AI शामिल, Writing और Reading Coach छात्रों की पढ़ाई को आसान और प्रभावी बनाएंगे।   शिक्षक की जगह नहीं, मदद के लिए AI  Google और Khan Academy का कहना है कि AI का मकसद शिक्षक की जगह लेना नहीं, बल्कि छात्रों की पढ़ाई में मदद करना है। इस साझेदारी का लक्ष्य खासतौर पर मिडल और हाई स्कूल के छात्रों की पढ़ाई और लेखन में कमियों को पूरा करना है।  छात्रों के सीखने के तरीके के अनुसार टूल्स  Google के अनुसार, प्रभावी AI लर्निंग साइंस पर बेस्ड होना चाहिए। Khan Academy के शिक्षकों का सालों का अनुभव AI टूल्स को छात्रों की वास्तविक जरूरतों के अनुसार तैयार करने में इस्तेमाल किया गया है। स्कूलों ने खासतौर पर साक्षरता को बड़ी चुनौती बताया है और यह साझेदारी उसी समस्या को हल करने के लिए बनाई गई है।  AI से मार्गदर्शन  Khan Academy ने अपना नया Writing Coach पेश किया है, जो Gemini AI द्वारा संचालित है। यह टूल छात्रों के लिए निबंध नहीं लिखता, बल्कि उन्हें आउटलाइन बनाने, लेखन और संपादन करने की प्रक्रिया में मार्गदर्शन करता है। इसका उद्देश्य छात्रों को सोचने और विचार व्यक्त करने की क्षमता देना है।  शिक्षक इसे पूर्ण इंटरएक्टिव मोड या केवल फीडबैक मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं। टूल अमेरिका में कक्षा 7 से 12 के छात्रों के लिए उपलब्ध है और बीटा वर्जन कक्षा 5 और 6 के छात्रों के लिए भी है। यह persuasive writing, expository

Don't Miss