Goose AI एजेंट लॉन्च, ऑटोमैटिक होगी कोडिंग

5 mins read
122 views
Jack Dorsey
January 30, 2025

एजेंट कई बड़े भाषा मॉडल के साथ एकीकृत है और एक्सटेंशन के माध्यम से विभिन्न एप्लिकेशन और टूल्स से जुड़ सकता है।

Goose AI Agent : ट्विटर फाउंडर जैक डोर्सी की कंपनी Block ने Codename Goose नामक एक AI एजेंट लॉन्च किया है। इस टूल की मदद से यूजर फेमस बड़े भाषा मॉडल का उपयोग करके विभिन्न कार्यों को पूरा कर सकते हैं। कंपनी ने इस AI एजेंट के बारे में जानकारी दी है। यह एक ओपन-सोर्स AI एजेंट है, जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट से जुड़े कामों को संभाल सकता है। अभी यह मुख्य रूप से इंजीनियरिंग कार्यों को संभाल सकता है, लेकिन कंपनी इसके गैर-इंजीनियरिंग यूज के मामलों की भी खोज कर रही है।

Codename Goose जारी किया

डोर्सी के नेतृत्व वाली कंपनी ने Codename Goose की घोषणा की है। यह एक AI एजेंट फ्रेमवर्क है, जिसका उपयोग नए एजेंट बनाने के लिए भी किया जा सकता है जो कई कार्य कर सकते हैं। यह एक ऑपन सोर्स टूल है इसलिए इसे स्थानीय रूप से भी चलाया जा सकता है, जिससे डेटा प्राइवेसी से संबंधित चिंताएं कम हो जाती हैं। अपने ओपन-सोर्स फ्रेमवर्क के कारण, यह डेवलपर्स को बहुमुखी क्षमताएं प्रदान करता है। Goose को किसी भी LLM द्वारा संचालित किया जा सकता है, चाहे वह DeepSeek-R1 जैसा ओपन-सोर्स मॉडल हो या Gemini, Claude या GPT जैसा मालिकाना मॉडल हो।

दूसरे टूल और एप्लिकेशन से कनेक्ट करने की सुविधा

यह AI एजेंट कई तरह के एक्सटेंशन को भी सपोर्ट करता है। ये एक्सटेंशन Goose को GitHub, Google Drive, JetBrains IDE और दूसरे टूल और एप्लिकेशन से कनेक्ट करने की सुविधा देते हैं। वहीं, कंपनी ने कहा कि इनमें से कुछ एक्सटेंशन पहले ही एजेंट की डायरेक्टरी में जोड़े जा चुके हैं, जबकि डेवलपर्स नए एक्सटेंशन को एकीकृत और डेवलप कर सकते हैं। खास बात यह है कि सभी Goose एक्सटेंशन Model Context Protocol पर बेस्ड है। Block ने आगे कहा कि Goose को स्थानीय रूप से डेस्कटॉप ऐप के रूप में या उसी कॉन्फिगरेशन के साथ कमांड लाइन इंटरफेस के जरिए चलाया जा सकता है।

कहां-कहां होगा यूज

इस AI एजेंट का प्राथमिक यूज कोडिंग और सॉफ्टवेयर विकास कार्यों को संभालना है और यह कॉम्प्लेक्स कमांड्स को पूरा कर सकता है। Goose के कुछ प्रमुख यूज में कोड माइग्रेशन, फील्ड-आधारित इंजेक्शन से कंस्ट्रक्टर-आधारित इंजेक्शन में कोड बेस का रूपांतरण, प्रदर्शन बेंचमार्किंग, डेटाडॉग मॉनिटर बनाना, फीचर फ्लैग जोड़ना या हटाना आदि शामिल हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Cyber crime
Previous Story

FBI: मेल- मैसेज में ये दो शब्द दिखने पर हो जाएं अलर्ट

DeepSeek
Next Story

भारत का जनरेटिव AI मॉडल DeepSeek-ChatGPT को देगा टक्कर

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss