सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे कुछ वीडियो में कहा जा रहा है कि ‘The Simpsons’ कार्टून में 16 जनवरी 2025 को दुनियाभर में इंटरनेट बंद होने की भविष्यवाणी की गई थी।
Internet Shutdown 2025: सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 16 जनवरी को दुनियाभर में इंटरनेट बंद रहने वाला है। ऐसे में लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या वाकई उस दिन इंटरनेट बंद रहने वाला है? आइए जानते हैं कि यह दावा कैसे शुरू हुआ और इसमें कितनी सच्चाई है।
कैसे वायरल हुई ये खबर
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे कुछ वीडियोज में कहा जा रहा है कि ‘The Simpsons’ कार्टून ने 16 जनवरी 2025 को दुनियाभर में इंटरनेट बंद होने की भविष्यवाणी की थी। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस कार्टून की कोई भी भविष्यवाणी झूठी नहीं होती है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक शार्क समुद्र के नीचे जाने वाली इंटरनेट केबल को काट देती है। इसकी वजह से पूरी दुनिया में इंटरनेट काम करना बंद कर देता है और ब्लैकआउट जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। इस घटना को अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से भी जोड़ा जा रहा है।
फर्जी है इंटरनेट ब्लैकआउट होने की खबर
एक्सपर्ट और फैक्ट चेकर्स के मुताबिक, यह दावा पूरी तरह से झूठा है। ‘The Simpsons’ ने ऐसी कोई भविष्यवाणी नहीं की है। जिस वीडियो को आधार बनाया जा रहा है, वह एडिटेड है। 16 जनवरी को इंटरनेट बंद होने के दावे में कोई सच्चाई नहीं है। दूसरी तरफ ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह भी 16 जनवरी को नहीं बल्कि 20 जनवरी को है। इसलिए सोशल मीडिया पर चल रहे ऐसे बेबुनियाद दावों से सावधान रहें। इस तरह के वायरल वीडियो का मकसद सिर्फ सनसनी फैलाकर व्यूज बटोरना है। ऐसे वीडियो को बिना जांचे आगे शेयर करने से बचें और उन पर भरोसा न करें।