जॉब से निकालने के बाद अब कंपनी FREE में देगी ये चीजें

6 mins read
94 views
November 11, 2024

15 हजार कर्मियों को जॉब से निकालने के बाद Intel अब अपने कर्मचारियों के लिए फिर से ये ये सुविधा फ्री में देने वाली है।

Intel News: आजकल कंपनी के द्वारा छटनी करने का सिलसिला काफी तेज हो गया है। बड़े पैमाने पर लोगों जॉब से निकाल दिया जाता है। छटनी के बाद एक बार फिर Intel  अपने कर्मचारियों को फ्री में कॉफी और चाय देने जा रहा है। दिग्गज चिप निर्माता ने एक आंतरिक संदेश में कर्मचारियों को बताया कि वह फिर से ऑफिस में चाय और कॉफी परोसना शुरू करेगा।

कर्मचारियों को फ्री में बांटेगे चाय-कॉफी

इंटेल ने कहा है कि हम अभी भी लागत संबंधी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, लेकिन हम यह भी समझते हैं कि छोटी-छोटी सुविधाएं हमारी डेली रहन सहन के लिए काफी जरुरी होती है। हम जानते हैं कि यह एक छोटा कदम है, लेकिन हमें उम्मीद है कि यह हमारी कार्य संस्कृति में एक महत्वपूर्ण योगदान देगा। Intel ने यह भी कहा कि हम यह सब कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए कर रहे हैं। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले की तरह मुफ्त फल नहीं मिलेंगे।

Intel जो कभी टेक इंडस्ट्री की टॉप कंपनी थी उसे कई असफलताओं का सामना करना पड़ रहा है, जिससे इसकी आर्थिक स्थिति खराब हुई है। 1990 के दशक में पीसी बूम में Intel ने प्रमुख भूमिका निभाई थी, लेकिन पर्सनल कंप्यूटर पर इसके फोकस ने इसे मोबाइल चिप मार्केट में पीछे छोड़ दिया। इसके कारण Apple ने iPhone के साथ नई ऊंचाइयों को छुआ।

आईफोन चिप्स बनाने के निर्णय पर जताया खेद

2013 में Intel के पूर्व सीईओ पॉल ओटेलिनी ने स्वीकार किया था कि उन्हें एप्पल के लिए आईफोन हेतु चिप्स बनाने के सौदे को छोड़ने के अपने निर्णय पर खेद है, क्योंकि Intel का मानना ​​था कि मात्रा के कारण लागत उचित नहीं होगी।

OpenAI में निवेश से चुके

Intel के लिए एक और चूका हुआ अवसर 2017 और 2018 में आया जब Intel ने OpenAI में निवेश करने से इनकार कर दिया, जो अब AI के क्षेत्र में सबसे आगे है। OpenAI ने Nvidia के चिप्स पर अपनी निर्भरता कम करने और अपना खुद का बुनियादी ढांचा बनाने के लिए Intel का समर्थन मांगा था। पूर्व सीईओ बॉब स्वान ने तब पीछे हटते हुए AI मॉडल की बाजार व्यवहार्यता के बारे में संदेह व्यक्त किया।

आपको बता दें कि कंपनी के कुल मूल्यांकन में गिरावट के साथ ही Intel ने लागत में कटौती के उपायों को तेज कर दिया। अगस्त में कंपनी ने छटनी के जरिए अपने 15,000 कर्मचारियों को हटाने की घोषणा की थी। वहीं, दूसरी तरफ इसी महीने कंपनी ने इंटरनेट, फोन और यात्रा भत्ते देने से भी इनकार करने समेत कई कर्मचारी सुविधाओं में कटौती की बात कही।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

WhatsApp यूजर्स के लिए बुरी खबर! ओपन करते ही आ रही ये दिक्कत

Next Story

ALERT! Google पर गलती से भी सर्च न करें ये शब्द

Latest from Latest news

Don't Miss