Instagram के लिए अपनी स्थिति बनाए रखना कभी भी आसान नहीं रहा, लेकिन TikTok के आने के बाद इसे बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा।
TikTok vs Instagram: Instagram को टक्कर देना किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए आसान नहीं रहा, लेकिन TikTok ने यह कर दिखाया है। TikTok के मार्केट में आने के बाद Instagram को असली चुनौती का सामना करना पड़ा है। यह बात खुद Instagram के सीईओ एडम मोसेरी ने स्वीकार किया है। अमेरिका में Meta के खिलाफ चल रहे एंटी-ट्रस्ट केस के दौरान मोसेरी का एक पुराना ईमेल सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया की दुनिया में हलचल मचा दिया है।
TikTok ने हिला दी थी नींव
2020 मार्च में एडम मोसेरी ने अपनी टीम को एक ईमेल भेजा था, जिसमें उन्होंने साफ तौर पर लिखा था कि ‘अब समय आ गया है कि या तो हम तेजी से बदलाव लाएं या फिर धीरे-धीरे खत्म हो जाएं।‘ मोसेरी के इस बयान से साफ है कि TikTok के मुकाबले में Instagram को भारी दबाव झेलना पड़ा। यह मामला चर्चा में इसलिए भी है क्योंकि Instagram की पेरेंट कंपनी Meta फिलहाल अमेरिका की फेडरल ट्रेड कमीशन के एंटीट्रस्ट केस का सामना कर रही है। FTC का कहना है कि Meta ने Instagram और WhatsApp जैसी कंपनियों को मार्केट से कॉम्पिटिशन मिटाने के इरादे से खरीदा, ना कि टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के लिए।
FTC को मिलेगा फायदा?
अब जब मोसेरी का यह ईमेल पब्लिक हो गया है, तो अमेरिका की फेडरल ट्रेड कमीशन को Meta के खिलाफ चल रहे एंटी-ट्रस्ट केस में इससे मजबूत सबूत मिल सकता है। FTC यह साबित करना चाहती है कि Meta ने Instagram और WhatsApp जैसी कंपनियों को सिर्फ इसलिए खरीदा, ताकि बाजार से कॉम्पिटिशन को खत्म किया जा सके। मोसेरी के ईमेल से यह साबित हो सकता है कि Meta अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
TikTok से कैसे लड़ा Instagram?
भले ही TikTok ने एक समय Instagram को मुश्किल में डाल दिया था, लेकिन Instagram ने खुद को बचाने के लिए एक चतुर चाल चली है। उसने प्रतियोगी ऐप्स के हिट फीचर्स को सीधे अपने प्लेटफॉर्म में शामिल कर लिया। बता दें कि Stories फीचर सबसे पहले SnapChat पर आया था, लेकिन Instagram ने इसे अपनाया और यह उसका सबसे पॉपुलर फीचर बन गया। वहीं, Reels TikTok की पॉपुलैरिटी के बाद Instagram ने Reels लॉन्च किया, जो लगभग TikTok जैसा ही है। यह कदम यूजर्स को Instagram पर बनाए रखने में सफल रहा।