सरकार ने 12.68 लाख खातों को Zoho पर किया ट्रांसफर

6 mins read
134 views
सरकार ने 12.68 लाख खातों को Zoho पर किया ट्रांसफर
December 11, 2025

Zoho Email: केंद्र सरकार ने हाल ही में एक बड़ा कदम उठाते हुए 12.68 लाख सरकारी ईमेल खातों को Zoho आधारित ईमेल सिस्टम पर शिफ्ट कर दिया है। यह कदम देश में डेटा सुरक्षा को मजबूत करने और विदेशी डिजिटल सेवाओं पर निर्भरता कम करने की दिशा में उठाया गया है। मंत्रालयों और विभागों को यह माइग्रेशन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के माध्यम से कराया गया है। लोकसभा में दिए गए डेटा के अनुसार, इन खातों में से 7.45 लाख ईमेल अकाउंट केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों के हैं।

Zoho ईमेल सिस्टम पर माइग्रेशन के बाद सरकारी कर्मचारियों के 7.45 लाख खातों को उन्नत सुरक्षा जैसे एन्क्रिप्शन, IP प्रतिबंध और मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का लाभ मिलेगा।

2023 में Zoho ने जीता था टेंडर

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) ने संसद को बताया कि 2023 में Zoho को Master System Integrator के रूप में चुना गया था। यह प्लेटफॉर्म सरकार के लिए खास तौर पर तैयार की गई क्लाउड आधारित सुरक्षित ईमेल सेवा प्रदान करता है, जिसमें सभी डेटा का मालिकाना हक सरकार के पास ही रहता है।

डेटा का पूरा नियंत्रण रहेगा सरकार के पास

IT राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया है कि Zoho के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट में यह साफ है कि प्लेटफॉर्म पर बनने वाला हर डेटा और IP पूरी तरह सरकार की ही होगी। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर कंटीन्यूटी और रोलबैक सिस्टम भी मौजूद हैं। हालांकि, MeitY ने इस पूरे माइग्रेशन की कुल लागत और भविष्य में लगने वाले सॉफ्टवेयर लाइसेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर खर्चों का खुलासा नहीं किया है।

READ MORE: AI पर भारत का नया मॉडल: कम नियम, ज्यादा इनोवेशन

सुरक्षा सुविधाएं क्या होंगी?

नया ईमेल सिस्टम कई सुरक्षा फीचर्स के साथ आता है।

  • डेटा स्टोरेज और डेटा ट्रांसफर दोनों का एन्क्रिप्शन
  • मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन
  • जियो फेंसिंग
  • IP प्रतिबंध
  • एंटी-स्पूफिंग सुरक्षा
  • 9% uptime की गारंटी
  • अलग-अलग भूकंपीय क्षेत्रों में 500 km से अधिक दूरी पर डिजास्टर रिकवरी लोकेशन

READ MORE: Google खोलेगा बड़ा AI Data Center, जानें किन्हें मिलेगा फायदा

स्वदेशी डिजिटल विकल्पों को बढ़ावा

कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी Zoho के विभिन्न ऐप्स के उपयोग को बढ़ावा दे रहे हैं। इसमें Arattai, Zoho Mail और अन्य प्रोडक्टिविटी टूल्स शामिल हैं। IT मंत्री अश्विनी वैष्णव भी कई अधिकृत ब्रीफिंग में इनके उपयोग की सराहना कर चुके हैं। Zoho के Standard, Business और Enterprise प्लान में कैलेंडर, टास्क मैनेजमेंट, सुरक्षित फाइल शेयरिंग जैसी सभी सुविधाएं शामिल हैं। सरकार इसे भारत के लिए एक अधिक सुरक्षित और आत्मनिर्भर डिजिटल वातावरण की ओर महत्वपूर्ण कदम मान रही है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

WhatsApp पर शुरू हुए Ads, लेकिन कंट्रोल आपके हाथ में है…जानिए कैसे?

Swiggy बदल रहा भारत की ऑन-डिमांड डिलीवरी, देखें VIDEO
Next Story

Swiggy बदल रहा भारत की ऑन-डिमांड डिलीवरी, देखें VIDEO

Latest from Latest news

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

South Korea Crypto Crime: दक्षिण कोरिया की कस्टम एजेंसी Korea Customs Service ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है।
Snapdragon को सीधी चुनौती

Snapdragon को सीधी चुनौती! MediaTek Dimensity 9500s ने मचाया तहलका!

MediaTek Dimensity 9500s: MediaTek ने अपने टॉप सेगमेंट को और मजबूती प्रदान करने की दिशा में कदम बढा दिया है। कंपनी ने Dimensity 9500s पेश किया है। यह चिप कंपनी के पहले से मौजूद Dimensity 9500 का अपग्रेड है। यह उन स्मार्टफोन्स ते लिए

Don't Miss