Google Photos Recap: नए साल का आगमन होने से पहले ही गूगल ने अपने यूजर्स को फीचर्स को कई अपडेट के साथ लॉन्च किया है। जो फोटो मैनेजमेंट सिस्टम को सिर्फ यादें दिखाने वाले फीचर की बजाय एक व्यक्तिगत सालाना रिपोर्ट में बदल देता है। अब Recap सिर्फ आपकी गैलरी की कुछ तस्वीरों को सलेक्ट कर वीडियो ही नहीं, एक ऐसा AI बेस्ड विजुअल सारांश तैयार कर देगा जो आपके पूरे साल को समझकर उसका एक स्टोरी की तरह प्रस्तुत करेगा।
जानिए Google का यह फीचर्स कैसे आपकी यादों को एक अनोखे विजुअल सारांश में बदल देता है और आपकी फोटो हैबिट्स का सटीक विश्लेषण करता है।
फोटो से बनेगी सालभर की कहानी, बताएगा खास पल
इस Recap का सबसे बड़ा बदलाव यह है कि इसमें Google का Gemini AI मॉडल अब एक तरह से Moments Analyst बन गया है। यह आपके फोन में मौजूद तस्वीरों को सिर्फ स्कैन नहीं करता बल्कि उनमें मौजूद लोगों, जगहों, भावनाओं और गतिविधियों को समझकर यह तय करता है कि आपके वर्ष के कौन से पल सबसे महत्वपूर्ण रहे। इसके आधार पर Recap एक वीडियो तैयार करता है, जो आपके वर्ष का एक क्यूरेटेड व्यक्तिगत डॉक्यूमेंटेशन जैसा दिखता है। इसमें आपको यह भी पता चलेगा कि इस साल आपने कितनी सेल्फी क्लिक की हैं। कौन से लोग सबसे अधिक दिखाई दिए और कौन सा पल सबसे खास रहा। इतना ही नहीं आप इन यादों को CapCut जैसे ऐप्स के जरिए आसानी से शेयर कर पाएंगे।
वीडियो एडिट और शेयर का भी विकल्प
शेयरिंग के स्तर पर भी इस बार Recap में बड़ा बदलाव किया गया है। अब यह फीचर सिर्फ एक वीडियो नहीं बनाता बल्कि विभिन्न छोटे क्लिप, कोलाज और एडिट्स भी तैयार करता है, जिन्हें आप सीधे Instagram, WhatsApp या किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म पर साझा कर सकते हैं। गूगल ने CapCut जैसे एडिटिंग ऐप्स के साथ सीधे शेयर करने का विकल्प दिया है, जिससे Recap को अपनी पसंद के अनुसार एडिट करना काफी आसान हो गया है। यह पूरा सिस्टम एक तरह से सोशल मीडिया रेडी फॉर्मेट में तैयार किया गया है।
READ MORE– गजब! अब ऑनलाइन कपड़े खरीदने से पहले पहनकर देखें!
तस्वीरों को छिपाने का ऑप्शन
यूजर कंट्रोल को भी इस बार महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। यदि यूजर चाहें कि कोई खास तस्वीर, कोई व्यक्ति या कोई पुरानी याद Recap का हिस्सा न बने, तो उसे छिपाया जा सकता है। इसके बाद Google Photos एक नया Recap जनरेट करेगा, जिसमें वे छिपाई गई यादें नजर नहीं आएंगी। यह फीचर यूजर्स के सुझावों के आधार पर शामिल किया गया है ताकि यादें पूरी तरह निजी नियंत्रण में रहें।
कहां दिखाई देगा यह आप्शन
Google Photos Recap 2025 को Google Photos ऐप में Memories कैरोसेल में दिखाया जाएगा। अगर यह अप्शन नहीं दिखे तो यूजर्स के लिए मैनुअल रूप से भी विक्लप दिखाई न दे, तो ऐप यूजर को इसे मैनुअल रूप से बनवाने का विकल्प देगा। एक बार बन जाने पर यह पूरे दिसंबर महीने तक Memories में उपलब्ध रहेगा और Collections टैब में पिन भी रहेगा।
READ MORE– अब पासपोर्ट सत्यापन पहले से होगा आसान, जानिए कैसे
फिलहाल उन US यूजर्स के लिए उपलब्ध
नया Recap फिलहाल उन US यूजर्स के लिए उपलब्ध है जिनके डिवाइस में Gemini फीचर्स सक्षम हैं।गूगल का कहना है कि Gemini मॉडल आपकी तस्वीरों में मौजूद घटनाओं और भावनाओं को समझ सकता है, इसलिए यह आपकी गैलरी से सबसे अर्थपूर्ण पलों को चुनकर Recap को और ज्यादा प्रभावी बनाता है। उम्मींद की जा रही है कि भारत के यूजर्स के लिए भी यह फीचर्स जल्द उपलब्ध हो जाएगी।
