Google ने अपने जनरेटिव AI Gemini की दूसरी जेनरेशन को लॉन्च कर दिया है। Gemini 2.0 अब इतना एडवांस हो गया है कि यह बिना किसी इंसानी मदद के खुद ही फैसले ले सकेगा।
Google ने अब AI की दुनिया में एक नया मुकाम स्थापित किया है। Google ने अपने जनरेटिव AI Gemini2.0 वर्जन लॉन्च किया है। Gemini2.0 के लॉन्च होते ही AI अब इंसानी सोच से भी आगे निकल गया है। कहा जा रहा है कि अब AI बिना किसी इंसानी मदद के खुद के लिए सारे फैसले ले सकता है।
Google के मुताबिक, कंपनी ने Gemini2.0 को इस तरह से डिजाइन किया है कि यह मल्टीमॉडलिटी में भी काफी जबरदस्त है। यह इसका अब तक का सबसे एडवांस AI मॉडल है, जिसे भविष्य को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
क्या बोले सुंदर पिचाई
Google के CEO सुंदर पिचाई ने इसको लेकर बताया है कि कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में Gemini की पहली जेनरेशन को लॉन्च किया था। वहीं, इस साल कंपनी ने इसकी दूसरी जेनरेशन को लॉन्च किया है। Gemini2.0 को एजेन्टिक युग के लिए डिजाइन किया है। पिछले कई सालों में कंपनी ने ऐसे AI टूल्स को डेवलप करने में काफी निवेश किया है, जो आपके आस-पास की दुनिया को अच्छे तरीके से समझ सकें। वहीं, Gemini आपकी सोच से कई कदम आगे काम कर सकता है और आपकी जगह पर सही फैसले लेकर उन पर काम कर सकता है। हालांकि, यह सब आपकी निगरानी में होगा। Gemini 2.0 भी इसी तरह काम करेगा।
डीप रिस्च भी किया लॉन्च
Gemini 2.0 के साथ ही Google ने भी अपने सर्च को और अच्छा बनाने के लिए किए गए कामों का जिक्र किया है। Google का कहना है कि Gemini 2.0 चुनिंदा डेवलपर्स और टेस्टर्स के लिए ही मौजूद होगा, लेकिन इसे जल्द ही दूसरे Google प्रोडक्ट्स में भी इंटीग्रेट किया जाएगा। इसमें सबसे पहले Gemini और Google Search आएंगे।
Google ने Gemini 2.0 फ्लैश के लॉन्च की भी घोषणा की है, जो सभी Gemini यूजर्स के लिए मौदूग होगा। बता दें कि यह एक एक्सपेरीमेंटल मॉडल होगा। इसके साथ ही कंपनी ने डीप रिसर्च फीचर भी लॉन्च किया है।
डीप रिसर्च फीचर एक रिसर्च असिस्टेंट की तरह काम करेगा। यह एडवांस रीजनिंग और लंबे कॉन्टेक्स्ट का इस्तेमाल करके किसी भी सर्च को बेहतर बनाएगा। यह आज से ही Gemini एडवांस पर उपलब्ध होगा। इसकी मदद से कई कठिन टॉपिक्स पर बेहतर रिसर्च हो सकेगी और इंसानों की जगह उन सभी बिंदुओं को मिलाकर एक अच्छी रिपोर्ट तैयार की जा सकेगी।