Google Chrome पर जल्द ही एक नया AI टूल आने वाला है जो फर्जी वेबसाइट्स का पर्दाफाश करेगा। इस टूल के आने से आपका डेटा भी सुरक्षित रहेगा।
Google AI Tool For Fake Websites : अगर आप भी ऑनलाइन सर्च के लिए Google Chrome का यूज कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है, जो स्कैम और फर्जी वेबसाइट का पता लगाने के लिए AI का इस्तेमाल यूज करेगा। इसकी जानकारी जाने-माने टिप्सटर Leopova64 ने एक्स पर दी है। आइए जानते हैं क्या है इसकी खासियत और यह क्या काम करेगा।
फर्जी वेबसाइटों की खोलेगा सारे ‘पोल’
टिप्स्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि Google ने Chrome के कैनरी वर्जन में ‘Client-Side Detection for Brand and Scam Detection’ नाम से एक नया फ्लैग जोड़ा है। यह फीचर AI का यूज करके उन वेबसाइट्स का एनालिसिस और पहचान करेगा जो यूजर्स को किसी जाल या धोखे में रख सकते हैं।
डेटा रहेगा सेफ
ब्राउजर इसके लिए On-Device LLM यानी लार्ज लैंग्वेज मॉडल की हेल्प से काम करेगा। इस फीचर को Mac, Linux और Windows पर उपलब्ध Chrome के अलग-अलग वर्जन के लिए डिजाइन किया गया है। खास बात यह है कि सभी प्रक्रिया पूरी तरह से डिवाइस पर ही होगी, जिससे आपका डेटा क्लाउड पर नहीं भेजा जाएगा और आपका सारा डेटा सुरक्षित भी रहेगा। यह उन यूजर्स के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होगा, जो अक्सर अनजान या अलग-अलग तरह की वेबसाइट पर जाते हैं।
कैसे करें इस नए टूल का यूज
- अगर आप इस टूल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने सिस्टम पर Chrome Canary इंस्टॉल करना होगा।
- आपको एड्रेस बार में chrome://flags टाइप करना होगा।
- अब जो पेज खुलेगा उसमें Client-Side Detection for Brand and Scam Detection सर्च करें।
- यहां से आप इस फ्लैग को इनेबल या डिसेबल कर सकते हैं।