इस मॉडल में है कमाल का फीचर्स, बगल में बैठा व्यक्ति भी नहीं झांक पाएगा स्क्रीन

6 mins read
42 views
इस मॉडल में है कमाल का फीचर्स, बगल में बैठा व्यक्ति भी नहीं झांक पाएगा स्क्रीन
November 22, 2025

Galaxy S26 Ultra  सैमसंग अपनी अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज के नए फोन की तैयारी में जुटी हुई है। उम्मीद की जा रही है कि अगले साल 2026 में इसकी धमाकेदार लॉन्चिंग होगी। इस बार अल्ट्रा में एक ऐसा खास फीचर मिलने जा रहा है, जो उपयोगकर्ताओं की प्राइवेसी को कई गुना बढ़ा देगा। कंपनी इस Galaxy S26 Ultra  मॉडल में हार्डवेयर लेवल पर नया फ्लैक्स मैजिक पिक्सल फीचर देने की योजना बना रही है। यह फीचर एक प्राइवेसी स्क्रीन की तरह काम करेगा। इसके चलते यूजर्स के आसपास में बैठा कोई भी व्यक्ति फोन की स्क्रीन पर चल रहे वीडियो या अन्य कंटेंट को नहीं देख पाएगा। पहले जिस प्राइवेसी स्क्रीन प्रोटेक्टर का उपयोग किया गया उससे ब्राइटनेस कम और कलर क्वालिटी प्रभावित होती थी। सैमसंग का नया फ्लैक्स मैजिक पिक्सल इन सभी समस्याओं को दूर करेगा। इसे केवल एक टॉगल के माध्यम से ऑन किया जा सकेगा और इसके लिए अलग से कोई स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाने की जरूरत नहीं होगी।

सैमसंग का नया डिस्प्ले इनोवेशन फ्लैक्स मैजिक पिक्सल कैसे आपके फोन को सुरक्षित बनाएगा। जानिए यहां

डिस्प्ले तकनीक पर विशेष कार्य

Samsung हमेशा से डिस्प्ले तकनीक काफी आगे रही है। यूजर्स ने उसे पसंद भी किया है। कंपनी ने S21 अल्ट्रा में एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग दिया। जिसे समय के साथ और बेहतर बनाया गया। S24 मॉडल के साथ सैमसंग ने दुनिया का पहला फोन पेश किया, जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर का इस्तेमाल हुआ है। जिसके वजह से स्क्रीन की ड्यूरैबिलिटी और स्क्रैच रजिस्टेंस बढ़ गई और रिफ्लेक्शन की समस्या कम हुई।

READ MORE- अब AI ऐप करवाएगा मृत प्रियजन भी बात, जानिए कैसे

इसके फीचर्स जो बनाती है खास

सैमसंग के इस नए फोन में क्वालकॉम Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज होने की उम्मीद की जा रही है। साथ ही, S26 अल्ट्रा में 6.9 इंच का M14 QHD और CoE Dynamic AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावे, कैमरा सेटअप में 200MP का मेन कैमरा, 50MP पेरिस्कोप लेंस, 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 12MP टेलीफोटो लेंस होने की संभावना है।

READ MORE- अब OTP को करिए बाई-बाई, धोखाधड़ी से बचाएगा Google का यह नया फीचर्स

5,000mAh की बैटरी से लैस होगा

फोन 5,000mAh की बैटरी से लैस बताया जा रहा है। इसके साथ ही यह डिवाइस बेहतर थर्मल मैनेजमेंट, उन्नत AI फीचर्स और तेज चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है, जिससे यूज़र को फोटोग्राफी, परफॉर्मेंस और मल्टीटास्किंग में प्रीमियम अनुभव मिलेगा। इसके अलावा फोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी, मजबूत बिल्ड क्वालिटी, बेहतर नाइट फोटोग्राफी, उन्नत वीडियो स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट भी मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ChatGPT का नया ग्रुप चैट फीचर LIVE, जानें कैसे करें इस्तेमाल
Previous Story

ChatGPT का नया ग्रुप चैट फीचर LIVE, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Latest from Gadgets

7000mAh-बैटरी,-50MP-Sony-वाला-स्मार्टफोन-सिर्फ-10000-में,-जानें-कब-होगा-लॉन्च!

𝟕𝟎𝟎𝟎𝐦𝐀𝐡 बैटरी, 𝟓𝟎𝐌𝐏 𝐒𝐨𝐧𝐲 वाला स्मार्टफोन सिर्फ 𝟏𝟎𝟎𝟎𝟎 में, जानें कब होगा लॉन्च!

Motorola आने वाले दिनों में भारत के बजट Smartphone सेगमेंट में Motorola जबरदस्त धमाल मचाने जा रही है। चुका है। पॉवरफुल बैटरी और Sony