WEF Report 2025: फ्यूचर टेक्नोलॉजी अपनाने में भारत टॉप पर

6 mins read
42 views
WEF Report 2025
January 9, 2025

भारत में 35 प्रतिशत नियोक्ताओं का मानना ​​है कि सेमीकंडक्टर और कंप्यूटिंग प्रौद्योगिकियों को अपनाने से उनके परिचालन में बदलाव आएगा, जबकि वैश्विक स्तर पर यह आंकड़ा 20 प्रतिशत है।

WEF Report 2025: WEF के फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट 2025 के अनुसार, भारतीय एंप्लॉयर हेड टेक्नोलॉजी को अपनाने में बहुत आगे हैं। भारत इस क्षेत्र में ग्लोबल कॉम्पीटिशनरों से आगे निकलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 35 प्रतिशत एंप्लॉयर सेमीकंडक्टर और कंप्यूटिंग टोक्नोलॉजी को अपनाने की उम्मीद कर रहे हैं, जबकि 21 प्रतिशत एंप्लॉयर परिचालन को बदलने के लिए क्वांटम और एन्क्रिप्शन की उम्मीद कर रहे हैं।

क्या सोचते हैं भारत के एंप्लॉय

दावोस में होने वाली WEF की वार्षिक मीटिंग से पहले जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में 35 प्रतिशत एंप्लॉयर, जबकि ग्लोबली स्तर पर 20 प्रतिशत एंप्लॉयर यह सोचते हैं कि सेमीकंडक्टर और कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी अपनाने से उनके कामकाज में बदलाव आएगा। वहीं, ग्लोबली स्तर पर 12 प्रतिशत एंप्लॉयर के कंपेयर में 21 प्रतिशत भारतीय एंप्लॉयर सोचते हैं कि क्वांटम और एन्क्रिप्शन टेक्नोलॉजी अपनाने से उनके कामकाज में भी बदलाव आएगा।

भारत में तेजी से बढ़ रही नौकरी में ये हैं आगे

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में सबसे तेजी से बढ़ रही नौकरी की भूमिकाओं में बिग डेटा स्पेशलिस्ट, AI-मशीन लर्निंग एक्सपर्ट और सिक्योरिटी मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट शामिल हैं, जो ग्लोबल ट्रेंड से जुड़ा है। भारत में काम करने वाली 67 प्रतिशत कंपनियों से यह भी उम्मीद की जाती है कि वे डायवर्स टैलेंट पूल का यूज करेंगी और डिग्री की आवश्यकताओं को हटाकर स्किल-बेस्ड हायरिंग को अपनाएंगी।

AI स्किल की मांग बढ़ी

रिपोर्ट में ये भीकहा गया है कि AI स्किल की मांग ग्लोबली स्तर पर बढ़ी है, जिसमें भारत और अमेरिका आगे हैं। अमेरिका में मांग मुख्य रूप से व्यक्तिगत यूजर्स द्वारा संचालित होती है, जबकि भारत में कॉर्पोरेट स्पॉन्सरशिप GenAI ट्रेनिंग को बढ़ावा देने में इम्पोर्टेंट रोल निभाता है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि डिजिटल पहुंच में वृद्धि, भू-राजनीतिक तनाव और क्लाइमेट मिटिगेशन प्रयास प्राथमिक रुझान होंगे, जो 2030 तक भविष्य की नौकरियों को आकार देंगे। रिपोर्ट में 1,000 से अधिक कंपनियों के दृष्टिकोणों को एक साथ लाया गया है, जो सामूहिक रूप से वैश्विक स्तर पर 14 मिलियन से अधिक श्रमिकों को रोजगार देती हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google
Previous Story

कोर्ट में रिजेक्ट हुई Google की ये अपील, लग सकता है जुर्माना

New rules of social media
Next Story

सोशल मीडिया के नए रूल: पैरेंट्स की इजाजत बिना बच्चे नहीं बना पाएंगे अकाउंट

Latest from Latest news

New rules of social media

सोशल मीडिया के नए रूल: पैरेंट्स की इजाजत बिना बच्चे नहीं बना पाएंगे अकाउंट

भारत सरकार ने बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नए डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट का मसौदा जारी किया है। Social Media
Google

कोर्ट में रिजेक्ट हुई Google की ये अपील, लग सकता है जुर्माना

Google पर कैलिफोर्निया के अनधिकृत धोखाधड़ी वाले कंप्यूटर एक्सेस कानून का उल्लंघन करने का आरोप है। Google Appeal Reject: सैन फ्रांसिस्को की संघीय कोर्ट

Don't Miss