YouTube पर इस आसान ट्रिक से करें फटाफट प्लेलिस्ट तैयार

4 mins read
135 views
Youtube video
March 24, 2025

आप अपने पसंदीदा गानों को बार-बार यूट्यूब पर सर्च करने की टेंशन से राहत पा सकते हैं। इसमें एक कमाल की ट्रिक आपकी मदद कर सकती है।

Youtube Playlist : YouTube का इस्तेमाल दुनियाभर में खूब किया जाता है और इसमें कई शानदार फीचर्स भी मौजूद हैं। आप वीडियो का प्लेबैक स्पीड बढ़ा या घटा सकते हैं, जिससे वीडियो देखने का एक्सपीरियंस अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा, वीडियो को जल्दी आगे बढ़ाने के लिए डबल टैप करने का भी ऑप्शन मिलता है। अगर आप अपनी सर्च हिस्ट्री को प्राइवेट रखना चाहते हैं, तो Incognito Mode का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मोड में वीडियो देखने के बाद आपकी सर्च और वॉच हिस्ट्री सेव नहीं होती, जिससे आपकी प्राइवेसी बनी रहती है। YouTube पर एक और ऐसा कमाल का फीचर है, जिससे आपको अपना पसंदीदा गाना बार-बार सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

YouTube पर प्लेलिस्ट कैसे बनाएं?

YouTube पर अपने पसंदीदा गानों की प्लेलिस्ट बनाना एक शानदार तरीका है, जिससे बार-बार सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती। अगर आप भी अपनी म्यूजिक प्लेलिस्ट बनाना चाहते हैं, तो ये आसान स्टेप्स फॉलो करें

  • YouTube ऐप खोलें: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में YouTube ऐप को ओपन करें।
  • प्रोफाइल आइकन पर जाएं: नीचे की तरफ दिए गए प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
  • Playlists ऑप्शन चुनें: यहां आपको Playlists का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें। नई प्लेलिस्ट बनाएं
  • अब आपको + (एड) आइकन पर टैप करना है। इसके बाद टाइटल में अपनी प्लेलिस्ट का नाम लिखें, जैसे “Favorite Songs” या “Party Mix”।
  • Create पर टैप करें: जैसे ही आप Create बटन पर क्लिक करेंगे, आपकी प्लेलिस्ट बन जाएगी।
  • गाने जोड़ें: अब Add Videos ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद जो भी गाने आप अपनी प्लेलिस्ट में जोड़ना चाहते हैं, उन्हें सर्च करें।
  • सेव करें: वीडियो प्ले करने के दौरान Save ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें और अपनी प्लेलिस्ट चुनें।
  • Done पर क्लिक करें: लिस्ट में गाना जोड़ने के बाद Done पर क्लिक करें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook
Previous Story

Garena Free Fire Max: Free में पाएं धमाकेदार रिवॉर्ड्स!

Gemini Live
Next Story

Google का नया कमाल! स्क्रीन दिखाओ और पाओ जवाब

Latest from Latest news

Don't Miss