Elon Musk ने वीडियो शेयर किया जिसमें दिखाया कि बूस्टर सुरक्षित लैंड हुआ और मिशन ने अंतरिक्ष में सभी परीक्षण पूरे किए।
Elon Musk: एलन मस्क ने 29 अगस्त को एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनका Starship booster हिंद महासागर में सुरक्षित उतरता हुआ दिखाई दे रहा है। यह उड़ान 26 अगस्त को हुई थी और इसे Starship का 10वां परीक्षण मिशन माना जा रहा है।
मूल रूप से यह लॉन्च 24 अगस्त को तय था लेकिन 30 मिनट पहले रद्द कर दिया गया था। SpaceX ने कहा कि उन्हें ग्राउंड सिस्टम्स में तकनीकी समस्या को ठीक करना था।
The Starship landing video in the Indian Ocean was taken from a camera bolted to a Starlink terminal sitting in a kiddie pool 😂 pic.twitter.com/XKp18Km2kx
— Elon Musk (@elonmusk) August 29, 2025
Texas के Starbase से लॉन्च हुए रॉकेट ने सभी 33 इंजनों के साथ उड़ान भरी। ऊपरी स्टेज अलग होने के बाद अंतरिक्ष में गया जबकि बूस्टर ने नियंत्रित तरीके से वापसी की और महासागर में सुरक्षित लैंडिंग की। Starship ने सबऑर्बिटल उड़ान भरी, टेस्ट पेलोड तैनात किए और अंतरिक्ष में Raptor इंजन को फिर से चालू किया।
READ MORE: एलन मस्क ने पीएम मोदी को क्या दिया गिफ्ट? देखें फोटो
दुनिया का पहला लकड़ी सैटेलाइट लॉन्च
हीटशील्ड और कंट्रोल फ्लैप्स का किया टेस्ट
वापसी के दौरान Starship ने हीटशील्ड और कंट्रोल फ्लैप्स का परीक्षण भी किया। मस्क ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह नकली लगता है लेकिन असली है। इस साल पहले दो फ्लाइट्स मिनटों में नष्ट हो गई थीं और तीसरी फ्लाइट टेस्ट सैटेलाइट्स तैनात करने में विफल रही।
एलन मस्क का उद्देश्य Starship के जरिए सैटेलाइट्स और इंसानों को अंतरिक्ष में भेजकर मानव को मंगल ग्रह पर बसाना है।