Elon Musk Smartphone Prediction: जरा सोचिए, जिस Smartphone को आप हर पल हाथ में लिए रहते हैं, वह आने वाले कुछ सालों में इतिहास बन जाएगा। तो आपको कैसा लगेगा। आजकल तकनीक की रफ्तार जिस कदर बदल रही है वैसे में वो समय दूर नहीं जब फोन स्क्रीन, ऐप्स और ऑपरेटिंग सिस्टम जैसी चीजें बीते जमाने की बात हो जाएंगी। फिलहाल, एलन मस्क के दावा से तो यही लग रहा है।
क्या अंत होनेवाला है स्मार्टफोन का युग…एलन मस्क के दावे टेक जगत ने मचाई हलचल…जानिए कैसी होगी स्मार्टफोन के बाद की दुनियां
भविष्य में स्मार्टफोन नही, AI द्वारा संचालित इंटरफेस होगा
Elon Musk ने एक साक्षात्कार में दावा किया है कि महज पांच से छह साल में स्मार्टफोन का युग खत्म होने वाला है और उसकी जगह ले लेगी Artificial Intelligence पर चलने वाली एक नई दुनिया होगी। उनका कहना है कि भविष्य के डिवाइस न ऐप्स पर निर्भर होंगे और न ही किसी तरह के ओएस पर। वे केवल AI द्वारा संचालित इंटरफेस होंगे चलेंगे। जहां उपयोगकर्ता सिर्फ अपनी जरूरत बताएगा और बाकी काम डिवाइस नहीं बल्कि AI पूरा करेगा।
एआई कैसे करेगा काम
मस्क का यह विचार मौजूदा डिजिटल दुनिया के ढांचे को पूरी तरह बदलकर रखनेवाला है। अभी आप किसी ऐप को खोलते हैं, विकल्प चुनते हैं और फिर किसी फंक्शन तक पहुंचते हैं, लेकिन अगले दौर में यह सब गायब हो जाएगा। AI आपकी बात सुनकर तुरंत आपके लिए एक नया इंटरफेस तैयार करेगा, जो काम पूरा होते ही समाप्त भी हो सकता है। यानी फिक्स्ड मेन्यू और ऐप आइकन की जगह डायनेमिक, जरूरत के हिसाब से बदलने वाले इंटरफेस होंगे। इतना ही नहीं, मस्क इसे सिर्फ फोन तक सीमित नहीं रखते। वे मानते हैं कि आने वाले समय में इंटरनेट पर मौजूद ज्यादातर कंटेंट जैसे वीडियो, संगीत, आर्टवर्क और यहां तक कि लिखी गई सामग्री भी AI बना रहा होगा। ChatGPT जैसे एआई चैटबॉट ने कुछ ऐप्स को एक्सेस करना शुरू भी कर दिया है।
READ MORE- अब पैरेंट्स की चिंताओं का होगा अंत…आ गया बच्चों के लिए स्पेशल फोन
मस्तिष्क और मशीन को जोड़ने का प्रयास
मस्क की सोच में एक और दिलचस्प पहलू है, मन और मशीन के बीच की दूरी को खत्म करने वाले इंटरफेस। Neuralink जैसी कंपनियां मस्तिष्क और डिजिटल सिस्टम को जोड़ने की दिशा में प्रयोग कर रही हैं। अगर यह तकनीक अपने लक्ष्य तक पहुंचती है, तो AI इंटरैक्शन स्मार्टफोन की तरह किसी बाहरी डिवाइस पर निर्भर नहीं रहेगा। इंसान और AI के बीच संवाद और भी सहज हो जाएगा।
READ MORE- अब भी अधर में लटका Nvidia-OpenAI का 100 मिलियन डॉलर मेगा डील!
इन कारणों से दावे में दिखता है दम
भविष्य कैसा दिखेगा, इसकी झलक हमें अभी से मिलने लगी है। कई टेक कंपनियां स्मार्टग्लास, एआई वियरेबल्स और वॉयस आधारित मिनी डिवाइस बना रही हैं जो पारंपरिक फोन की जरूरत कम कर सकते हैं। जो डिजिटल दुनिया का अगला अध्याय स्मार्टफोन के अंत और AI युग की शुरुआत का संकेत हो सकता है। वैसे भी कोई भी तकनीक हमेशा के लिए नहीं रहता। लैंडलाइन फोन औऱ की फोन की तरह इसका भी अंत हो सकता है। मस्क के दावों को भले अभी अतिशयोक्ति माना जाए, लेकिन जिस दिशा में तकनीक बढ़ रही है, वह इस भविष्य की नींव जरूर बनाती दिख रही है।
