मस्क ने कहा है कि वह पुराने रूटीन पर लौटने को तैयार हैं, जिसमें वह हफ्ते में सातों दिन काम करते थे और ऑफिस में ही सो जाते थे।
Elon Musk Video Viral: दुनिया के सबसे अमीर आदमी Elon Musk हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। Tesla और SpaceX जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स को संभालने वाले मस्क का एक पुराना वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मस्क ने कहा है कि वह पुराने रूटीन पर लौटने को तैयार हैं, जिसमें वह हफ्ते में सातों दिन काम करते थे और ऑफिस में ही सो जाते थे। मस्क ने इसके लिए शर्त रखते हुए कहा है कि अगर मेरे छोटे बच्चे दूर होंगे, तभी मैं ऐसा करूंगा।
इस वीडियो में Musk ने स्वीकार किया है कि यह लाइफस्टाइल उनके लिए काफी तकलीफदेह रही है। यह मेरे दिमाग और दिल दोनों को चोट पहुंचाती है।
Back to working 7 days a week and sleeping in the office if my little kids are away https://t.co/77cc6sRCFZ
— Elon Musk (@elonmusk) July 20, 2025
जब एलन मस्क का ऑफिस बन गया घर
बता दें कि Elon Musk का यह एक्सपीरिंयर कोई नया नहीं है क्योंकि जब Tesla अपने शुरुआती चरण में था तब Musk हफ्ते में करीब 120 घंटे तक काम करते थे। इतना ही नहीं मस्क खुद फैक्ट्री में जाकर मशीनों की दिक्कतें सॉल्व करते थे। उन्होंने बताया कि एलन मस्क उस समय ऑफिस में ही सोते थे। उनका कहना है कि यह सब बहुत असुविधाजनक था। उन्होंने कहा है कि मैं अक्सर मेटल डस्ट की बदबू में उठता था ।
काम का जुनून या चिंता की वजह?
Musk का यही जुनून कई लोगों के लिए प्रेरणा बना हुआ है । इस साल की शुरुआत में उन्होंने अपनी DOGE टीम का जिक्र भी किया था जो हफ्ते में 120 घंटे काम करती है। हालांकि, Musk इसे समर्पण मानते हैं लेकिन मानसिक स्वास्थ्य एक्सपर्ट इसे खतरनाक बताते हैं। लगातार काम करने से बर्नआउट, गलत निर्णय और सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। इस बार Musk का बच्चों को प्राथमिकता देना उनके पर्सनल ग्रोथ और बैलेंस की ओर इशारा करता है।