पिछले साल एलन मस्क ने Wikipedia का नाम बदलकर ‘Discipedia’ करने के लिए करीब 8539 करोड़ रुपये का अनोखा ऑफर दिया था।
Elon Musk offer to Wikipedia: एलन मस्क ने पिछले साल Wikipedia का नाम बदलकर ‘Discipedia’ करने के लिए लगभग 8,539 करोड़ रुपये का अनोखा प्रस्ताव देकर सुर्खियां बटोरी थीं। दिलचस्प बात यह है कि यह प्रस्ताव अभी भी विचाराधीन है, जिसकी पुष्टि खुद मस्क ने एक पोस्ट के जवाब में की है।
अभी भी वैलिड है ऑफर
एलन मस्क अक्सर ‘Dog Designer’ नामक यूजर को जवाब देते हैं। उन्होंने जब एक पोस्ट करके लोगों को याद दिलाया कि एलन मस्क ने एक बार Wikipedia को खरीदने की पेशकश की थी, तो इसी के जवाब में मस्क ने कहा कि उनका प्रस्ताव अभी भी वैलिड है। दरअसल, Dog Designer नाम के एक व्यक्ति ने लिखा कि एलन मस्क ने एक बार Wikipedia को 1 बिलियन डॉलर देने की पेशकश की थी अगर वे अपना नाम बदलकर ‘Dicipedia’ रख लें।
मस्क ने की थी Wikipedia की आलोचना
2023 में मस्क ने एक्स पर Wikipedia की आलोचना की थी। Wikimedia फाउंडेशन द्वारा शेयर किए गए कंटेट पर रिएक्शन देते हुए उन्होंने लिखा था कि क्या आपने कभी सोचा है कि Wikimedia फाउंडेशन इतना पैसा क्यों मांगता है? Wikipedia को चलने के लिए इतने पैसे की जरूरत नहीं है। आप अपने फोन पर पूरा Wikipedia रख सकते हैं, तो यह पैसा कहां जाता है? हम सभी जानना चाहते हैं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था कि मैं Wikipedia को एक अरब डॉलर देने के लिए तैयार हूं, बशर्ते वे अपना नाम बदलकर ‘Discipedia’ रख लें। उन्होंने कहा कि वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह ‘सच को इम्पोर्टेंट देते हैं।