फर्जी समन और डिजिटल स्कैम से बचाने के लिए ED लाया QR कोड सुरक्षा योजना

8 mins read
28 views
October 10, 2025

QR Code Summons Check: हाल ही में ED ने चेतावनी जारी की है कि फर्जी समन और ‘डिजिटल अरेस्ट’ नोटिस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ठग सरकारी अधिकारी बनकर लोगों को नकली नोटिस भेजते हैं जिससे पैसा वसूलना या डर पैदा करना उनका मकसद होता है। असली समन जैसी दिखने वाली ये फर्जी नोटिस आम लोगों के लिए चिंता का कारण बन रही हैं।

फर्जी समन और ऑनलाइन अरेस्ट स्कैम के खिलाफ ED ने शुरू किया QR कोड आधारित वेरिफिकेशन, जिससे आम लोग आसानी से जांच सकेंगे दस्तावेज की प्रामाणिकता।

इस समस्या को रोकने के लिए ED ने एक नया डिजिटल वेरिफिकेशन सिस्टम शुरू किया है। अब हर समन के नीचे एक QR कोड और एक यूनिक पासकोड होगा। इस कोड की मदद से व्यक्ति तुरंत जांच सकता है कि दस्तावेज असली है या नकली।

नया ED समन वेरिफिकेशन कैसे काम करेगा

ED ने इस जांच के लिए दो आसान तरीका बताया है:-

  • QR कोड स्कैन करना: समन पर लगे QR कोड को स्कैन करने पर व्यक्ति ED की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचता है। पासकोड डालने पर समन से जुड़ी जानकारी जैसे बुलाए गए व्यक्ति का नाम, अधिकारी का पदनाम और समन की तारीख दिखाई देती है।
  • वेबसाइट पर डायरेक्ट चेक: व्यक्ति https://enforcementdirectorate.gov.in/ पर जाकर ‘Verify Your Summons’ विकल्प चुन सकता है। इसके बाद समन नंबर और पासकोड डालकर असली जानकारी देख सकता है।

ED ने स्पष्ट किया है कि यह चेक प्रणाली केवल समन जारी होने के 24 घंटे बाद ही काम करेगी, जिसमें सप्ताहांत और सार्वजनिक छुट्टियां  शामिल नहीं हैं। यह देरी सिस्टम अपडेट चक्र के कारण है।

‘डिजिटल अरेस्ट’ स्कैम पर चेतावनी

ED ने कहा है कि कुछ ठग ‘डिजिटल अरेस्ट’ या ‘ऑनलाइन अरेस्ट’ का झूठा दावा कर लोगों को डराने और पैसा वसूलने की कोशिश करते हैं। इसमें फोन या वीडियो कॉल करके नकली दस्तावेज दिखाए जाते हैं। ED ने स्पष्ट किया है कि धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के तहत ‘डिजिटल अरेस्ट’ का कोई कानूनी आधार नहीं है। ED द्वारा गिरफ्तारी केवल व्यक्तिगत रूप से और कानूनी प्रक्रिया के तहत ही की जाती है।

आम लोगों के लिए क्यों जरूरी है सतर्क रहना

फर्जी दस्तावेज अब बहुत असली लगने लगे हैं। कई बार लोग ऐसे नोटिस देखकर घबराते हैं। ऐसे में QR कोड आधारित वेरिफिकेशन सिस्टम एक सुरक्षा का तरीका साबित होगा। यह लोगों को तुरंत दस्तावेज की प्रामाणिकता जांचने का साधन देता है और ठगों से बचाता है।

जैसे-जैसे साइबर और डिजिटल स्कैम बढ़ रहे हैं, यह छोटा कदम लोगों को उत्पीड़न और ठगी से बचा सकता है। ED की यह पहल दिखाती है कि कैसे प्रवर्तन एजेंसियां तकनीक का उपयोग कर धोखाधड़ी से मुकाबला कर रही हैं।

READ MORE: Free TV का बड़ा स्कैम? Dor TV ने हजारों कस्टमर को ठगा

सतर्क रहें, सुरक्षित रहें

ED ने साफ कहा है कि अगर आपको कोई समन मिलता है तो सबसे पहले QR कोड स्कैन करें या ED की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जांच करें। किसी भी कॉल में ‘डिजिटल अरेस्ट’ की धमकी देने वाले को गंभीरता से न लें। असली गिरफ्तारी केवल कानूनी प्रक्रिया और व्यक्तिगत रूप से ही होती है।

READ MORE: इतने होशियार होने के बाद भी साइबर स्कैम में क्यों फंसते हैं भारतीय?

ED ने आम जनता से अपील की है कि वे सतर्क रहें। उनका कहना है कि इस नए सिस्टम के साथ ठगों के सफल होने की संभावना कम हो जाएगी, लेकिन सावधानी ही सबसे मजबूत सुरक्षा होगी।

😀
0
😍
0
😢
0
😡
0
👍
0
👎
0

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ऋषि सुनक ने थामा AI का हाथ, बनें Microsoft और Anthropic के वरिष्ठ सलाहकार

Next Story

जैक डॉर्सी ने बिटकॉइन लेनदेन के लिए छोटे कर छूट की मांगी मांग

Latest from Tech News

Don't Miss