Delhi Metro में अब यात्रियों को मिलेगी ‘सुपरफास्ट कनेक्टिविटी’

6 mins read
115 views
DMRC
February 24, 2025

Apple ने हाल ही में अपने ऐप स्टोर से करीब 1 लाख 35 हजार ऐप्स को हटा दिया है। दरअसल, Apple ने ऐप डेवलपर्स से 17 फरवरी तक अपनी बिजनेस संबंधी जानकारी जमा करने को कहा था।

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है। अब मेट्रो में सफर के दौरान यात्रियों को सुपरफास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी। DMRC ने इसके लिए बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि यात्रियों को दिल्ली मेट्रो के सभी कॉरिडोर के साथ-साथ एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा। DMRC ने इसके लिए Beckhaul डिजिटल टेक्नोलॉजी के साथ पार्टनरशिप किया है।

ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क

दिल्ली मेट्रो के सभी कॉरिडोर में इंटरनेट कनेक्टिविटी देने के लिए DMRC ने 700 किलोमीटर लंबा ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाने का फैसला किया है। DMRC ने Backhaul डिजिटल टेक्नोलॉजी के साथ एग्रीमेंट किया है। कंपनी दिल्ली मेट्रो के सभी कॉरिडोर में टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने का काम करेगी। इससे मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को 5G कनेक्टिविटी मिलेगी। बता दें कि DMRC ने यह फैसला दिल्ली-एनसीआर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लिया है।

DMRC ने X पर इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि यह ऑप्टिकल फाइबर केबल फेसड तरीके से बिछाई जाएगी। पहले चरण में पिंक और मैजेंटा लाइनों को अपग्रेड करने का काम किया जाएगा। इन दोनों कॉरिडोर में यह काम अगले 6 महीने में पूरा हो जाएगा।

खराब कनेक्टिविटी का सामना नहीं करना होगा

DMRC द्वारा ऑप्टिकल फाइबर लाइन बिछाए जाने से टेलीकॉम कंपनी और इंटरनेट सेवा प्रदाता को दिल्ली मेट्रो के सभी रूटों पर बेहतर कनेक्टिविटी और डेटा सेंटर स्थापित करने में हेल्प मिलेगी। यह बुनियादी ढांचा दिल्ली मेट्रो के हर रूट पर बेहतर डिजिटल कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। ऑप्टिकल फाइबर लाइन बिछाए जाने के बाद यात्रियों को अब सफर के दौरान खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

DMRC ने इस मामले में कहा कि यह पहल भारत सरकार के डिजिटल रूप से जुड़े राष्ट्र के विजन को साकार करने का काम करेगी। देशभर में 5G नेटवर्क का तेजी से विस्तार किया गया है। मेट्रो फाइबर नेटवर्क के कारण रोजाना यात्रा करने वालों को मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर में भरोसेमंद इंटरनेट कनेक्टिविटी मिल सकेगी। टेलीकॉम कंपनियों को भी अपना कवरेज स्थापित करने में इस अपग्रेडेशन का फायदा मिलेगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Apple App Store
Previous Story

Apple यूजर के लिए बड़ी खबर, हटाए गए 1 लाख 35 हजार ऐप्स

Telegram
Next Story

बाल उत्पीड़न और आतंकवाद को लेकर Telegram पर जुर्माना

Latest from Latest news

Don't Miss