मोबाइल नंबर और UPI ID से एक्सपोज होंगे साइबर ठग, जानें कैसे

4 mins read
33 views
Cyber Crime
January 15, 2025

साइबर अपराध को लेकर सरकार लोगों को तरह-तरह से अलर्ट कर रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि आप मोबाइल नंबर और UPI ID की मदद से साइबर अपराधियों की कुंडली निकाल सकते हैं।

Cyber Fraud:  साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सरकार विज्ञापनों के जरिए लोगों को समय-समय पर अलर्ट करती रहती है। अब सरकार फोन की डायलर टोन के जरिए लोगों को साइबर फ्रॉड के बारे में बता रही है। इसके अलावा, लोगों को साइबर फ्रॉड का शिकार होने से बचाने के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप किसी भी UPI ID और मोबाइल नंबर से साइबर ठगों की ‘ब्लैक लिस्ट’ जान सकते हैं और उनकी पूरी कुंडली आपके हाथ लग सकती है। ऐसा करने के लिए आपको बस कुछ कदम उठाने की जरूरत होगी।

नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर आप साइबर अपराध से जुड़े मामलों की रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके अलावा पोर्टल की खास सेवा के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। इस पोर्टल के जरिए साइबर अपराधियों का पता भी लगाया जा सकता है।

ऐसे पता करें साइबर ठगों की जानकारी

सबसे पहले आपको नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के Report & Check सेक्शन में जाना होगा। यहां आपको संदिग्ध व्यक्ति का मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या UPI ID डालकर उसके बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं।

बरतें ये सावधानियां

  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या SMS के जरिए आने वाले अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
  • OTP और CVV के साथ-साथ अन्य प्राइवेट इन्फॉर्मेशन शेयर न करें।
  • अगर किसी अनजान नंबर से कॉल करके प्राइवेट जानकारी मांगी जाती है, तो न दें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

TikTok
Previous Story

TikTok के बैन होने से पहले इस ऐप को डाउनलोड कर रहे यूजर्स

Facebook
Next Story

परफॉर्म नहीं करोगे तो हो जाओगे बेरोजगार… Facebook का ऐलान

Latest from Cybersecurity

Supreme Court

SC की वॉर्निंग, यह वेबसाइट चुरा रहा आपका प्राइवेट डेटा

सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने एक फर्जी वेबसाइट के बारे में चेतावनी देते हुए पब्लिक नोटिस जारी किया है। यह वेबसाइट लोगों की प्राइवेट जानकारी

Don't Miss