बहुत फेमस है ये 5 AI टूल, FB और Insta से ऐसे बनाएं Reel

3 mins read
166 views
Reel Video
February 26, 2025

AI टूल्स ऐसे सॉफ्टवेयर प्रोग्राम हैं, जो AI और मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करके कई कार्यों को आसान बना सकते हैं।

Best 5 AI Tools: आजकल अधिकतर लोग Facebook और Instagram पर Reel बनाकर खूब पैसे कमा रहे हैं, लेकिन कुछ लोग Reel तो बनाते हैं, लेकिन उनकी Reel आसानी से वायरल नहीं होती है। ऐसे में अगर Reel की यूजर तक पहुंच नहीं है तो फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाना बेहद मुश्किल हो जाता है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, आप Reel को वायरल करने के लिए कुछ AI टूल्स की मदद ले सकते हैं।

AI टूल करेगा मदद

आपको बता दें कि AI टूल की हेल्प से बनाई गई Reel पर ज्यादा रीच मिलने की संभावना अधिक रहती है। साथ ही, AI का यूज करके बनाई गई Reel को अधिकतर लोग काफी पसंद भी करते हैं। ऐसे में अगर आप भी क्रिएटर हैं, तो ये 5 AI टूल आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकती है।

ये 5 टूल से बनाएं वीडियो

HEDRA AI: आप किसी फोटो का वीडियो बनाने के लिए HEDRA AI की हेल्प ले सकते हैं।

PICLUMEN AI: अगर Reel की इमेज देखने में दिलचस्प है तो आपके Reel पर क्लिक करवाने की कोशिश बढ़ जाती है। इसके लिए आप PICLUMEN AI टूल की मदद ले सकते हैं।

MESHI AI: Reel में 3D इमेज का यूज करके Reel की पहुंच बढ़ाई जा सकती है। इसके लिए आप MESHI AI टूल की मदद ले सकते हैं।

ChatGPT: किसी भी Reel में कंटेंट सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। ChatGPT आपकी Reel से संबंधित कंटेंट लिखने में आपकी मदद कर सकता है।

VOICIFY.AI: VOICIFY.AI की हेल्प से आपको आवाज बदलने में मदद मिलेगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

R1 AI model
Previous Story

मार्केट में फिर धूम मचाएगा DeepSeek! जल्द लॉन्च होगा नया AI मॉडल

Alibaba New AI model
Next Story

Alibaba ने दिखाया AI मॉडल, DeepSeek और OpenAI को देगा टक्कर

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss