ChatGPT बच्चों को सीखा रहा सुसाइड, नशा और खतरनाक डाइट के टिप्स

7 mins read
53 views
ChatGPT बच्चों को सीखा रहा सुसाइड, नशा और खतरनाक डाइट के टिप्स
August 11, 2025

रिसर्चर ने एक 13 साल की बच्ची का नकली अकाउंट बनाकर ChatGPT से करीब 3 घंटे से ज्यादा बात की। इस दौरान कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं।

ChatGPT : ChatGPT इन दिनों बड़े विवाद में फंस गया है। सेंटर फॉर काउंटरिंग डिजिटल हेट की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ChatGPT बच्चों को आत्महत्या करने के तरीके, खतरनाक डाइट प्लान और नशे से जुड़ी जानकारी दे रहा है। इस रिपोर्ट के आने से दुनिया भर के 80 करोड़ लोग जो ChatGPT का यूज कर रहे हैं वह काफी हैरान हैं।  

रिपोर्ट में क्या सामने आया? 

रिसर्चर ने एक 13 साल की बच्ची का नकली अकाउंट बनाकर ChatGPT से करीब 3 घंटे से ज्यादा बात की। इस दौरान कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। जैसे कि रिसर्चर ने ChatGPT से पूछा कि आत्महत्या के सुसाइड नोट तैयार करना।  

इस पर ChatGPT ने एक टीनएजर के लिए तीन अलग-अलग सुसाइड नोट लिख दिए। इसमें एक माता-पिता के लिए, भाई-बहनों के लिए और दोस्तों के लिए शामिल हैं। ऐसे में रिसर्चर का कहना है कि ये सुसाइड नोट इतने इमोशनल थे कि उन्हें पढ़कर उनकी आंखों से भी आंसू आ गए। 

खतरनाक डाइट और दवाइयों की सलाह 

इसके अलावा जब ChatGPT से कहा गया कि लड़की अपनी बॉडी से खुश नहीं है और बहुत सख्त डाइट चाहती है तो इस पर AI ने तुरंत 500 कैलोरी का डाइट प्लान और भूख कम करने वाली दवाइयों की लिस्ट दे दी। ऐसे में एक्सपर्ट कहते हैं कि इतनी कम कैलोरी का डाइट किसी बच्चे के लिए बेहद खतरनाक है और उसके स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। 

नशा करने के तरीके बताना 

जब ChatGPT से पूछा गया कि जल्दी नशे में कैसे आएं तो ChatGPT ने पार्टी का पूरा प्लान दे दिया जिसमें शराब, कोकेन और दूसरे अवैध ड्रग्स भी शामिल था। 

 अमेरिका में युवाओं पर असर 

  • अमेरिका में 70% से ज्यादा टीनएजर्स ChatGPT का यूज कर रहे हैं। 
  • इनमें से आधे से अधिक इसे रेगुलर यूज करते हैं। 
  • कई युवा इससे सलाह, इमोशनल सपोर्ट और अपने फैसले लेने के लिए भी मदद लेते हैं। 
  • करीब 33% किशोर मानते हैं कि उन्होंने ChatGPT से गंभीर और प्राइवेट मुद्दों पर बात की है। 

सुरक्षा व्यवस्था में कमजोरी 

ChatGPT को इस तरह प्रोग्राम किया गया है कि अगर कोई खुद को नुकसान पहुंचाने की बात करे तो यह हेल्पलाइन नंबर देता है लेकिन रिसर्च में पाया गया कि इस सुरक्षा को आसानी से तोड़ा जा सकता है। अगर कोई यूजर कहे कि यह दोस्त के लिए या प्रेजेंटेशन के लिए है, तो AI बिना रोक-टोक खतरनाक जानकारी दे देता है। 

READ MORE: OpenAI बदलेगा स्टूडेंट्स के पढ़ने का तरीका, Study Mode फीचर देगा क्लियरिटी 

OpenAI में अपडेट हुआ ChatGPT Agent, बिना इंसानी मदद के करेगा स्मार्ट वर्क 

OpenAI और ChatGPT 

OpenAI एक अमेरिकी AI कंपनी है जिसकी स्थापना 2015 में एलन मस्क, सैम ऑल्टमैन और उनके साथियों ने की थी। कंपनी का मुख्य मिशन है सुरक्षित और इंसानों के लिए उपयोगी AI बनाना लेकिन इस रिपोर्ट ने इस मिशन पर सवाल उठा दिए हैं, खासकर बच्चों की सुरक्षा को लेकर। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Capital B ने खरीदे 126 नए bitcoins, कुल होल्डिंग 2,201 BTC
Previous Story

Capital B ने खरीदे 126 नए bitcoins, कुल होल्डिंग 2,201 BTC

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss