ChatGPT: एक चैट, कई काम! ChatGPT App Store के साथ AI हुआ पहले से ज्यादा पावरफुल

8 mins read
10 views
ChatGPT App Store के साथ AI हुआ पहले से ज्यादा पावरफुल
December 22, 2025

ChatGPT App Store: अब ChatGPT से सिर्फ बातें नहीं होगी, कई सारे काम एक साथ हो सकेंगे। दरअसल, OpenAI ने ChatGPT के लिए एक नया App Store लॉन्च कर दिया है। इस नए फीचर के साथ यूज़र्स सिर्फ सवाल-जवाब ही नहीं, रियल-टाइम में अलग-अलग ऐप्स के काम भी सीधे चैट के भीतर पूरे कर सकेंगे। खास बात यह है कि इन ऐप्स को फोन या लैपटॉप में इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस एक बार अनुमति Connect  देने के बाद, यूज़र चैट करते हुए ही डॉक्यूमेंट एडिट कर सकते हैं, डिज़ाइन बना सकते हैं या फाइल्स एक्सेस कर सकते हैं।  साथ ही यूज़र्स Adobe, Canva और Google Drive जैसे लोकप्रिय टूल्स को ChatGPT के साथ जोड़ भी सकते हैं।

ChatGPT बना सुपर असिस्टेंट! बिना ऐप इंस्टॉल किए सीधे चैट में ऑर्डर, सर्च और प्रेजेंटेशन सबकुछ हुआ संभव..जानें इस्तेमाल करने का तरीका

रोजमर्रा काम होंगे आसान

OpenAI के मुताबिक, ChatGPT का यह नया रूप रोजमर्रा की ज़िंदगी को आसान बनाने पर फोकस करता है। अगर आप किराये का घर ढूंढ रहे हैं, तो बातचीत के दौरान ही अपार्टमेंट सर्च किया जा सकता है। वहीं, ग्रॉसरी खरीदनी हो तो चैट के बीच ही ऑर्डर प्लेस किया जा सकता है। ऑफिस यूज़र्स के लिए यह फीचर खास है, क्योंकि अब किसी आइडिया या नोट्स को सीधे प्रेजेंटेशन या स्लाइड डेक में बदला जा सकता है।

AI चैटबॉट नहीं अब कामकाजी

कंपनी ने ऐप स्टोर को तीन कैटेगरी Featured, Lifestyle और Productivity में बांटा है। जिससे कि  यूज़र्स अपनी जरूरत के हिसाब से सही ऐप जल्दी ढूंढ सकें। यह साफ संकेत है कि OpenAI ChatGPT को सिर्फ एक AI Chatbox तक सीमित नहीं रहना चाहता है वो इसे कामकाजी प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित करना चाहता है।

READ MORE- Geneva में भारत के मिशन से 2 करोड़ की हेराफेरी, CBI जांच में खुलासा

ये है App Store इस्तेमाल करने का तरीका

अगर इस्तेमाल की बात करें, तो वेब यूज़र्स chatgpt.com/apps पर जाकर इस ऐप स्टोर को एक्सेस कर सकते हैं। वहीं, मोबाइल ऐप में प्रोफाइल सेक्शन के अंदर Apps का विकल्प मिलेगा। फिर ब्राउजर में जाकर यहां से किसी भी ऐप को चुनकर कनेक्ट किया जा सकता है और कनेक्शन के बाद चैट बॉक्स में @ लगाकर ऐप का नाम लिखते ही उसका इस्तेमाल शुरू हो जाता है।

खुद ChatGPT सजेस्ट करेगा ऐप

OpenAI यहीं नहीं रुक रहा। कंपनी ऐसे फीचर पर भी काम कर रही है, जहां ChatGPT खुद ही बातचीत के आधार पर सही ऐप का सुझाव देगा। इसके साथ ही पुराने कनेक्टर्स को नए नाम दिए गए हैं, ताकि यूज़र्स को यह बेहतर समझ में आ सके कि कौन-सा ऐप फाइल सर्च करता है और कौन-सा डेटा सिंक करता है।

READ MORE- जानें क्यों Clair Obscur: Expedition 33 से छिना गया Indie Game Awards

निजता एंव सुरक्षा का ख्याल

पावरफुल फीचर्स के साथ प्राइवेसी को लेकर सवाल उठना लाज़मी है। OpenAI ने स्पष्ट किया है कि ये ऐप्स ChatGPT के मेमोरी फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर यूज़र ने सेटिंग्स में मॉडल सुधार वाला विकल्प ऑन किया है, तो कुछ डेटा भविष्य के AI मॉडल्स को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल हो सकता है। इसलिए यूज़र्स को सलाह दी जा रही है कि वे सेटिंग्स में जाकर अपने प्राइवेसी विकल्पों को एक बार जरूर जांच लें।

बदल जाएगा काम करने का तरीका

अंतमें यही कहना है कि ChatGPT का यह नया ऐप स्टोर AI एक ऐसा प्लेटफॉर्म बना रहा है, जो काम, जीवन और डिजिटल टूल्स को एक ही जगह जोड़ देता है। आने वाले समय में यह फीचर लोगों के काम करने के तरीके को पूरी तरह बदल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

हजारों पन्ने पढ़े बिना कैसे देखें Epstein Files की तस्वीरें??
Previous Story

हजारों पन्ने पढ़े बिना कैसे देखें Epstein Files की तस्वीरें?

Next Story

यूजर्स के लिए खुशखबरी! WhatsApp ने खत्म की ग्रुप की बड़ी परेशानी

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss